Explore

Search

December 26, 2025 7:51 am

Good News: इतने दिन में हटेगा तबादलों से बैन! राजस्थान में कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan News: जयपुर। मंत्रियों और विधायकों के दबाव के चलते राज्य सरकार तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। सरकार को अब यह तय करना है कि सभी विभागों से प्रतिबंध हटाए या अभी कुछ में ही। सरकार ऐसा भी कर सकती है कि शिक्षा सहित कुछ विभागों में ही तबादलों पर से प्रतिबंध हटाए। भाजपा सरकार बनने के बाद फरवरी में दस दिन के लिए तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया गया था लेकिन उस समय शिक्षा विभाग में तबादले नहीं किए गए थे।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परीक्षाओं का हवाला देते हुए तबादले नहीं करने का निर्णय किया था। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग में पिछले माह से ही तबादलों को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। यह तैयारी अंतिम चरण में है। अगली कैबिनेट बैठक, जो 18 सितम्बर को हो सकती है। उसमें तबादलों से प्रतिबंध हटाने पर निर्णय हो सकता है। हालांकि, बैठक के बिना भी सरकार तबादलों पर से प्रतिबंध हटा सकती है।

Anupama Spoiler Alert: मीनू को बॉयफ्रेंड संग पकड़ेगी डॉली…….’अनुपमा की झूठी कसम खाएगा सागर…..

सरकार बदली, शिक्षकों को आज भी इंतजार

राज्य सरकार पर तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने को लेकर विधायकों, मंत्रियों, भाजपा संगठन और विधार परिवार से जुड़े लोगों का दबाव आ रहा है। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार ने उनके लोगों के बहुत दूर-दूर स्थानान्तरण किए थे। सरकार बदल गई और दस माह का समय भी हो गया, लेकिन आज भी वे लोग दूर-दूर ही बैठे हैं। पिछले दिनों हुई दो कैबिनेट बैठक में मंत्रियों ने तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया था।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर