Gold Rate Today: सोने की कीमतें इंटरनेशनल लेवल पर उछाल पर है. अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने और ट्रेजरी यील्ड्स के नीचे आने से सोने की चमक बढ़ गई है. इसके अलावा निवेशक 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले ट्रेड डील को लेकर भी सतर्क हैं. ऐसे में सुरक्षित निवेश कहलाने वाले सोने की ओर रुख कर रहे हैं.
यही वजह है कि 22 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना 41.39 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 3,393.17 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. हालांकि भारतीय बाजार में इसका खास असर नहीं दिखा. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने में नाममात्र की गिरावट दर्ज की गई.
22 जुलाई को MCX पर सोना 24 रुपये लुढ़ककर 99,304 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, वहीं चांदी भी 271 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 114,775 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. वहीं पेटीएम पर आज एक ग्राम सोने की कीमत 10246 रुपये दर्ज की गई.
रिटेल में कितना है गोल्ड का भाव?
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 22 जुलाई को 24 कैरेट गोल्ड के भाव 100580 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की है, जबकि 21 जुलाई को इसकी कीमत 100470 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यानी आज इसमें 110 रुपये की हल्की तेजी दर्ज की गई. इसी तरह मंगलवार को 22 कैरेट सोने के भाव 92200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो कल 92100 रुपये थी, इसमें भी आज थोड़ी तेजी देखने को मिली.
सोने ने बनाया रिकॉर्ड
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 0258 GMT तक स्पॉट गोल्ड 3,390.69 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, हालांकि सेशन की शुरुआत में यह 17 जून के बाद के सबसे ऊंचे स्तर को छू चुका था. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले एक हफ्ते से ज्यादा के निचले स्तर के पास मंडरा रहा है, जिससे सोना दूसरे देशों के लिए सस्ता हो गया.
सोमवार को 10 साल के अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स भी एक हफ्ते से ज्यादा के निचले स्तर पर थे. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर 1 अगस्त से पहले कोई डील नहीं होती, तो यूरोप से आने वाले सामानों पर 30% ड्यूटी लगा दी जाएगी. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ सकती है और लोग सोने को और ऊंचाइयों पर ले जा सकती है.
