Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 11:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Gold & Sliver Price Todays: जानें आज का ताजा भाव……..’सोना की कीमतों में फिर आई तेजी, चांदी भी हुई मजबूत…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली के सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को सोने की कीमतों में फिर तेजी आई. सर्राफा बाजार में भी स्टॉक मार्केट की तरह सप्ताह में पांच दिन ही कारोबार होता है. शनि और रविवार को सर्राफा बाजार बंद रहता है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के दामों में आज शुक्रवार 6 दिसंबर को फिर से तेजी आई है. सोना गुरुवार की तुलना में 150 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, चांदी के भाव में 1000 रुपये तक की तेजी आई.

Rajasthan Roadways: एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधाएं………’गुजरात मॉडल पर निखरेंगे राजस्थान के यह 8 रोडवेज बस स्टैंड…….

सोने चांदी का ताजा भाव

22 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम): लगभग 73,600 -73,900 रुपये
24 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम): लगभग 80,200 – 80,400 रुपये
चांदी (प्रति किलोग्राम): 92,800 – 93,000 रुपये

झारखंड में सोने चांदी का भाव

24 कैरेट सोना: 78,445 रुपये
22 कैरेट सोना: 71,856 रुपये
चांदी (प्रति किलोग्राम): 92,000 – 93,000 रुपये

बिहार में सोने चांदी का भाव

24 कैरेट सोना (10 ग्राम): 78,300 रुपये
22 कैरेट सोना (10 ग्राम): 71,700 रुपये
चांदी (प्रति किलोग्राम): 93,500 रुपये

एमसीएक्स में सोने की कीमत में मामूली बढ़त

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के रिसर्च एनालिस्ट के उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई, क्योंकि बाजार को अमेरिका में आज शाम जारी होने वाले महत्वपूर्ण गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़ों का इंतजार है. उन्होंने कहा कि ये आंकड़े फेडरल रिजर्व के नीतिगत दृष्टिकोण को आकार देने के लिए महत्वपूर्ण हैं, जबकि सोने में तेजी बनी हुई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़ा सोना का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स (कमोडिटी मार्केट) पर सोना वायदा 0.42 फीसदी बढ़कर 2,659.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका में उम्मीद से बेहतर वृहद आर्थिक आकड़े फेडरल रिजर्व को इस महीने ब्याज दर में कटौती रोकने के लिए मजबूर कर सकता है. इसका सोने की कीमतों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर उम्मीद से कमतर आर्थिक आंकड़े सोने की कीमतों में उछाल ला सकता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर