Explore

Search

December 22, 2024 8:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

Gold & Sliver price Today: जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल……’वेडिंग सीजन में ज्‍वैलरी खरीदारों के लिए राहत, सोना हुआ सस्ता……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हफ्ते भर में सोने के भाव में 82 रुपये की गिरावटहफ्ते भर में चांदी की कीमत में ₹94 की तेजीIBJA द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य

वेडिंग सीजन में ज्‍वैलरी खरीदारों के लिए राहत मिली है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी महंगी हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक की शुरुआत में 8 जुलाई को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 72,746 था, जो बीते कारोबारी दिन यानी 12 जुलाई तक बढ़कर 72,664 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 91,733 से बढ़कर 91,827 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

बता दें कि आईबीजेए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

Business Ideas: मोटा है मुनाफा जल्द उठाएं फायदा……’इस नए बिजनेस के लिए मोदी सरकार करेगी आपकी मदद……’

 

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट

08 जुलाई, 2023-         72,746 रुपये प्रति 10 ग्राम
09 जुलाई, 2023-         72,346 रुपये प्रति 10 ग्राम
10 जुलाई, 2023-         72,616 रुपये प्रति 10 ग्राम
11 जुलाई, 2023-         72,563 रुपये प्रति 10 ग्राम
12 जुलाई, 2023-         72,664 रुपये प्रति 10 ग्राम

 

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट

08 जुलाई, 2023-         91,733 रुपये प्रति 10 ग्राम
09 जुलाई, 2023-         91,847 रुपये प्रति 10 ग्राम
10 जुलाई, 2023-         91,793 रुपये प्रति 10 ग्राम
11 जुलाई, 2023-         92,204 रुपये प्रति 10 ग्राम
12 जुलाई, 2023-         91,827 रुपये प्रति 10 ग्राम

मोबाइल पर जानें गोल्ड का रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन सरकारी अवकाश के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. SMS के द्वारा सोने के भाव की जानकारी आपको भेज दी जाती है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर