Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

Gold-Silver Price Today: जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट; सोना और चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 05 जून, 2024 को सोना और चांदी सस्ते हुए हैं. सस्ता होने के बाद सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 88 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71897 है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 88351 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 71969 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 71897 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 71609 रुपये पहुंच गया है. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 65858 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 53923 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 42060 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 88351 रुपये की हो गई है.

Gold Price Today: चुनावी नतीजों में भाजपा की लीड के बीच गोल्ड में जारी है गिरावट; 4 जून को फिर सस्ता हुआ सोना….

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 71969 71897 72 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 71681 71609 72 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 65924 65858 66 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 53977 53923 54 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 42102 42060 42 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 585 88837 88351 486 रुपये सस्ता

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.  22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर