जुलाई के दूसरे सप्ताह में फिर बैंड, बाजा और बारात का धूम धड़ाका देखने को मिलेगा.शादी विवाह के सीजन से पहले यूपी के वाराणसी में सोने की कीमतें ठहर गई है. गुरुवार (4 जुलाई) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 400 रुपये प्रति किलो की तेजी आई.बता दें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुक्ल के कारण घटता बढ़ता रहता है.
4 जुलाई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 72300 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.3 जुलाई को भी इसका यही भाव था.इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 66500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.इसके पहले 3 जुलाई को भी इसकी कीमत यही थी.
ये है 18 कैरेट का भाव
वहीं बात 18 कैरेट सोने की करें तो उसकी कीमत में भी गुरुवार को कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में सोने का भाव 54420 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.वहीं 3 जुलाई को भी इसकी यही कीमत थी.बता दें कि सोना खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता को जरूर जांचना चाहिए. सोने की शुद्धता हमेशा कैरेट में मापी जाती है.
जानें केजरीवाल की गिरफ्तारी पर: ‘भगवान राम ने कर दिया BJP का न्याय’, AAP सांसद संजय सिंह का तंज….
चांदी फिर हुआ महंगा
वाराणसी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी के कीमतों में उछाल आया. बाजार खुलने के साथ चांदी 400 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ. जिसके बाद उसकी कीमत 91500 रुपये प्रति किलो हो गई. वहीं 3 जुलाई को इसका भाव 91400 रुपये प्रति किलो था.
खरीदारी का अच्छा मौका
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रुपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि जुलाई के महीने के दूसरे सप्ताह के बाद शादी विवाह का सीजन भी है.ऐसे में यह समय सोना और चांदी दोनो के खरीदारी के लिए काफी अच्छा है.उम्मीद है कि सर्राफा बाजार में आगे आने वाले दिनों में इसके कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल सकता है.