auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 1, 2025 9:43 am

पुतिन के खिलाफ लड़ने के लिए 10-10 साल के लड़ाके तैयार कर रहा जर्मनी!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यूरोप में युद्ध की आहट फिर तेज़ होती दिख रही है और व्लादिमीर पुतिन की आक्रामक नीतियों के जवाब में अब जर्मनी जैसे विकसित देश भी तैयारी के मोड में आ चुके हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच स्कूलों से लेकर घरों तक आम नागरिकों को संभावित युद्ध से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है. वो भी 10-10 साल के बच्चों तक को.

बच्चों को स्कूलों में आपातकालीन हालात से निपटने की ट्रेनिंग देने की योजना बन रही है, जबकि आम जनता को राशन और ज़रूरी सामान के स्टॉक रखने की सलाह दी जा रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये सब सिर्फ एक आशंका पर नहीं, बल्कि एक “वास्तविक परिदृश्य” के आकलन पर आधारित है.

अच्छी आदतें: आगे चलकर नहीं होगी परेशानी……’बच्चों में इस तरह से डालें हेल्दी हैबिट्स…..

NATO देशों पर रूस करेगा हमला?

जर्मन अख़बार हैंडेल्सब्लाट की रिपोर्ट के अनुसार, देश के गृह मंत्रालय ने नागरिक सुरक्षा को लेकर नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि हालिया वैश्विक सुरक्षा हालातों को देखते हुए नागरिक तैयारियों में स्कूल शिक्षा को भी शामिल किया जाना जरूरी है. इसके तहत बच्चों को संकट प्रबंधन, आपदा में सुरक्षित रहने के उपाय, और मूलभूत जीवन-रक्षक कौशल सिखाने की योजना है.

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि जर्मन सेना ‘बुंडेसवेहर’ ने आने वाले चार से सात सालों के भीतर NATO देशों पर रूस के हमले को एक गंभीर संभावना मानकर अपनी योजनाएं तैयार की हैं. हालांकि, रूस ने इन आशंकाओं को सिरे से खारिज किया है.

जर्मनी के अलावा ये देश भी कर रहे तैयारी

जर्मनी ही नहीं, बल्कि पोलैंड, नॉर्वे, स्वीडन और फिनलैंड जैसे यूरोपीय देश भी अपने नागरिकों को युद्ध जैसी परिस्थितियों के लिए पुराने शीत युद्ध कालीन उपायों के तहत तैयार कर रहे हैं. यूरोपीय आयोग ने हाल ही में नागरिकों से अपील की है कि वे कम से कम तीन दिनों तक खुद को संभालने लायक आवश्यक वस्तुएं जैसे सूखा राशन, पानी, बैटरियां आदि अपने घरों में स्टोर करके रखें.

ट्रंप-पुतिन की बातचीत के बाद हलचल शुरु

इस बीच रूस ने सोमवार को कहा है कि वह यूक्रेन युद्ध को लेकर पूर्ण युद्धविराम पर बातचीत को तैयार है, लेकिन इसके लिए कीव को उसकी शर्तें माननी होंगी. कुछ दिन पहले ट्रंप और पुतिन की फोन पर बातचीत के बाद रूस और यूक्रेन के बीच ऊर्जा ढांचे पर हमलों को लेकर 30 दिन के विराम पर सहमति बनी थी. हालांकि अब रूस, यूक्रेन पर इस समझौते के उल्लंघन का आरोप लगा रहा है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login