एशिया कप 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और इसका फाइनल मैच 29 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया से इस टूर्नामेंट में तमाम फैंस को काफी उम्मीदें हैं. हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली के बयान को सुन सभी लोग हैरान हैं.
सौरव गांगुली का मानना है कि इस टूर्नामेंट में एक ऐसे खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए जिन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 1 साल पहले खेला था. यही नहीं उन्होंने 17 टी20 मैच में टीम इंडिया की ओर से 24.35 के औसत से 20 विकेट लिए हैं.
अच्छे बैक्टीरिया का बढ़ना भी हो सकता है नुक़सानदायक……’रोज़ दही खाना ख़तरनाक……
सौरव गांगुली ने की अपील
सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि मुकेश कुमार को जरूर खेलना चाहिए. वो इन परिस्थिति में काफी अच्छे तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार विकेट लिए हैं और उन्हें मौका जरूर दिया जाना चाहिए. फिलहाल टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगी और उन्हें टी20 या एशिया कप में जरूर चुना जाना चाहिए. वो सभी फॉर्मेट के गेंदबाज हैं. उनका समय जरूर आएगा बस उन्हें धैर्य रखने की जरूरत है.
मुकेश कुमार ने टीम इंडिया की ओर से अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2023 में किया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. टी20 फॉर्मेट के अलावा मुकेश कुमार ने टीम इंडिया की ओर से 6 वनडे मैच में 43.40 के औसत से 5 विकेट लिए हैं जबकि तीन टेस्ट में उनके नाम 25.57 के औसत से 7 विकेट हैं. मुकेश कुमार ने टीम इंडिया की ओर से अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ 14 जुलाई, 2024 को खेला था. यही नहीं इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उन्होंने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए अनौपचारिक टेस्ट मैच में तीन विकेट झटके थे.
पहला मुकाबला UAE के खिलाफ खेलना है
एशिया कप 2025 का टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलना है. इसके बाद टीम अपना दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का अपना आखिरी लीग स्टेज मैच ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को खेलती हुई नजर आएगी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 सितंबर को दुबई में होगा. मुकेश कुमार का टीम इंडिया में इस टूर्नामेंट में वापसी करना काफी मुश्किल है क्योंकि हाल ही में कई तेज गेंदबाजों ने घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल फॉर्मेट में धमाकेदार गेंदबाजी की है.
