Explore

Search

December 21, 2024 9:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तीन बजट के एनालिसिस से समझें, कौन से 5 बड़े ऐलान कर सकती हैं निर्मला सीतारमण……..’किसानों को सालाना ₹8 हजार…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को सांसदों की एक साझा बैठक में बोलीं, ‘नए सेशन में सरकार बजट पेश करने जा रही है। बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे।’

यह ऐलान राष्ट्रपति का नहीं था। वे तो सरकार का लिखा अभिभाषण पढ़कर एक रीत निभा रहीं थीं। बस तभी से चर्चा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को ऐसी क्या घोषणाएं करने जा रही हैं।

जवाब तलाशने के लिए दैनिक भास्कर ने पिछले 3 बजट का एनालिसिस किया। बजट से पहले वित्त मंत्री से की गई मांगों पर नजर दौड़ाई और एक्सपर्ट्स की राय ली। इन 3 तरीकों से 5 ऐसी बातें मिलीं, जिनका ऐलान निर्मला सीतारमण अपने 7वें बजट में कर सकती हैं।

1. आयुष्मान भारत योजना : 70 साल से ज्यादा के लोगों का मुफ्त इलाज, इससे 4 करोड़ लोगों को फायदा

सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की घोषणा कर सकती है। यानी, इनके मुफ्त इलाज के लिए कोई शर्त नहीं रहेगी। इनकम, पेंशन, बैंक बैलेंस, जमीन या पुरानी बीमारियों के आधार पर किसी बुजुर्ग को इस योजना के दायरे से बाहर नहीं किया जाएगा। देश में 70 साल से ज्यादा उम्र के करीब 4 करोड़ लोग हैं।

अभी 34 करोड़ से ज्यादा लोग आयुष्मान योजना का फायदा उठा रहे हैं। इस घोषणा के बाद इनकी संख्या करीब 38 करोड़ हो जाएगी। यानी ये लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में करा सकते हैं। इनके इलाज का पैसा सरकार देती है।

इस योजना में पुरानी बीमारियां भी कवर होती हैं। किसी बीमारी में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च इसमें कवर होते हैं। इसके अलावा सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन और दवाइयों का खर्च भी इसमें शामिल है.

ये घोषणा क्यों हो सकती है, इसके 3 कारण

1. आयुष्मान योजना में तीन साल से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

2024-25 (अंतरिम बजट) कोई बदलाव नहीं
2023-24 कोई बदलाव नहीं
2022-23 कोई बदलाव नहीं

2. BJP ने अपने मैनिफेस्टो में 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का फ्री इलाज कराने की घोषणा की है।

3. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले महीने संसद में 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने की बात कही थी।

2. किसान सम्मान निधि : रकम 6 हजार से बढ़कर 8 हजार हो सकती है, 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा

इस योजना में अभी किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्त, यानी साल में कुल 6,000 रुपए देती हैं। अब सरकार यह रकम 8,000 रुपए कर सकती है। देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना का फायदा मिल रहा है। इसकी शुरुआत 2018 में किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए की गई थी।

भगवान भोलेनाथ: नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी…….’सावन में असुविधा से बचने के लिए पहले निपटा लीजिए काम……’

ये घोषणा क्यों हो सकती है, इसके 3 कारण

1. किसान सम्मान निधि योजना में तीन साल से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

2024-25 (अंतरिम बजट) कोई बदलाव नहीं
2023-24 कोई बदलाव नहीं
2022-23 कोई बदलाव नहीं

2. बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की थी। इसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली रकम को 6 हजार रुपए को बढ़ाकर 8,000 रुपए करने की मांग की गई थी।

3. HDFC बैंक की प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट साक्षी गुप्ता के मुताबिक किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार पीएम किसान योजना की राशि को बढ़ाकर 8,000 रुपए से 10,000 रुपए तक कर सकती है।

3. सेविंग पर टैक्स छूट : लिमिट 1.5 लाख से बढ़कर 3 लाख रुपए हो सकती है, 2 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स को फायदा

EPF, PPF, इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्स स्‍कीम, सुकन्‍या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग्स सर्टिफ‍िकेट, 5 साल की FD, नेशनल पेंशन सिस्‍टम और सीनियर सिटिजन सेविंग स्‍कीम जैसी योजनाओं में निवेश करने पर 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट मिलती है। ये इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आता है। इस बार के बजट में सरकार इस छूट को बढ़ाकर 2 से 3 लाख रुपए तक कर सकती है। यानी, आप टैक्स बचाने के लिए 2 से 3 लाख रुपए तक का निवेश कर सकेंगे। इससे 2 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स को फायदा होगा।

80C में टैक्स छूट कैसे मिलती है

मान लीजिए आपकी सालाना इनकम 10 लाख रुपए है। ऐसे में आपको इस रकम पर इनकम टैक्स भरना होगा। पुराने टैक्स रिजीम के हिसाब से 10 लाख रुपए पर 1 लाख 12 हजार 500 रुपए टैक्स बनेगा।

वहीं, अगर आप सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए का निवेश कर देते हैं, तो आपको 10 लाख की बजाय 8.5 लाख रुपए पर 82,500 रुपए टैक्स देना होगा। यानी 30 हजार रुपए का टैक्स बच जाएगा। इस टैक्स छूट का फायदा तभी मिलता है, जब आप पुरानी टैक्स रिजीम के हिसाब से टैक्स भरते हैं।

ये घोषणा क्यों हो सकती है, इसके 3 कारण

1. 80C में तीन साल से कोई बदलाव नहीं हु़आ है।

2024-25 (अंतरिम बजट) कोई बदलाव नहीं
2023-24 कोई बदलाव नहीं
2022-23 कोई बदलाव नहीं

2. CA इंस्टीट्यूट बीते कई सालों से इसे बढ़ाने की डिमांड कर रहा है। बजट से पहले प्री कंसल्टेशन मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को CA इंस्टीट्यूट्स ने 80C के तहत मिलने वाली टैक्स छूट को बढ़ाने का सुझाव दिया था।

3. चार्टर्ड अकाउंटेंट आनंद जैन और अभय शर्मा के अनुसार बीते 10 सालों से 80C के तहत मिलने वाली टैक्स छूट में बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में आम लोगों को राहत देने और बचत को बढ़ावा देने के लिए सरकार 80C में मिलने वाली छूट को बढ़ा सकती है।

4. हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स छूट : 80D के तहत छूट दोगुनी हो सकती है, 2 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स को फायदा

सेक्शन 80D के तहत हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाले प्रीमियम पर टैक्स छूट दोगुनी की जा सकती है। अभी 80D के तहत पति-पत्नी और बच्चों के हेल्थ इंश्योरेंस के लिए सालाना 25 हजार रुपए तक के प्रीमियम पर ही टैक्स छूट मिलती है। ये बढ़कर 50 हजार हो सकती है।

80D में टैक्स छूट कैसे मिलती है

मान लीजिए आपकी सालाना इनकम 10 लाख रुपए है। पुराने टैक्स रिजीम के हिसाब से 10 लाख रुपए पर 1 लाख 12 हजार 500 रुपए टैक्स बनेगा। वहीं, अगर आप परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, तो इसके लिए चुकाए गए 1 लाख रुपए तक के प्रीमियम पर आप टैक्स छूट ले सकते हैं।

यानी, अब आपको 10 लाख की बजाय 9 लाख रुपए पर 92,500 रुपए टैक्स देना होगा। यानी, आपका 20 हजार रुपए का टैक्स बच जाएगा और आपके परिवार को हेल्थ इंश्योरेंस का सपोर्ट भी रहेगा। इस टैक्स छूट का फायदा तभी मिलता है, जब आप पुरानी टैक्स रिजीम के हिसाब से टैक्स भरते हैं।

ये घोषणा क्यों हो सकती है, इसके 3 कारण

80D में तीन साल से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

2024-25 (अंतरिम बजट) कोई बदलाव नहीं
2023-24 कोई बदलाव नहीं
2022-23 कोई बदलाव नहीं

2. बजट से पहले प्री कंसल्टेशन मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को CA इंस्टीट्यूट्स की ओर से 80D के तहत मिलने वाली टैक्स छूट को बढ़ाने का सुझाव दिया था।

3. चार्टर्ड अकाउंटेंट आनंद जैन के अनुसार बीते 9 सालों से 80D के तहत मिलने वाली टैक्स छूट में बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, दूसरी ओर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज का प्रीमियम हर साल 10-25% तक बढ़ रहा है। ऐसे में आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार 80D में मिलने वाली छूट को बढ़ा सकती है।

5. अटल पेंशन योजना : 5 हजार से बढ़कर 10 हजार रुपए हो सकती है

सरकार अटल पेंशन योजना में मिलने वाली पेंशन को दोगुनी कर सकती है। फिलहाल इस योजना के तहत मिलने वाली पेंशन राशि 5,000 रुपए है, इसे बढ़ाकर 10,000 रुपए किया जा सकता है।

पेंशन के लिए व्यक्ति को 20 साल के लिए निवेश करना होता है। इसके बाद 60 साल पूरा होने पर हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है।

ये घोषणा क्यों हो सकती है, इसके 3 कारण

1. अटल पेंशन योजना में तीन साल से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

2024-25 (अंतरिम बजट) कोई बदलाव नहीं
2023-24 कोई बदलाव नहीं
2022-23 कोई बदलाव नहीं

2. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्री कंसल्टेशन मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन को दोगुनी करने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा 2018 जब से ये योजना शुरू हुई है, तब से पेंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

3. पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट और ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के फाउंडर-सीईओ पंकज मठपाल बताते हैं कि बीते 6 सालों से अटल पेंशन की रकम नहीं बढ़ी है। जबकि, इस दौरान महंगाई लगातार बढ़ी है। इसी के चलते सरकार अब पेंशन बढ़ा सकती है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर