सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो ‘बिग बॉस’ 18वें सीजन को लेकर चर्चा में है। इस बार के शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स आएंगे, इसे लेकर अब तक कुछ नाम सामने आ चुके हैं। हाल ही में खबर आई थी कि टीवी की ‘नागिन’ यानी कि निया शर्मा, बिग बॉस 18 के लिए कन्फर्म हो चुकी हैं। वहीं, अब उनके बाद चार और नाम सामने आए हैं, जिन्हें सलमान के शो का कन्फर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है।
Health Tips: तुरंत मिलेगी राहत………’मोशन सिकनेस से हैं परेशान तो नोट कर लें ये आसान से टिप्स…..
‘बिग बॉस 18‘ में टाइम ट्रैवल का कॉन्सेप्ट रखा गया है। कहा जा रहा है कि इस बार के शो में कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स भी हाजिरी लगाएंगे। इसके लिए मनीषा रानी, मुनव्वर फारुकी जैसे कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ चुका है। वह आएंगे या नहीं, यह तो आने वाले दिनों में पता लगेगा। लेकिन इस बार के सीजन में सलमान के शो में कंट्रोवर्सी क्रिएट करने के लिए कुछ ऐसे नाम सामने आए हैं, जिनकी टेलीविजन इंडस्ट्री में धाक है।