Film Director Suicide: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी शॉकिंग खबर है. ‘माता’ और ‘एडेलु मंजूनाथ’ जैसी बेहतरीन फिल्मों को निर्देशन करने वाले मशहूर डायरेक्टर गुरुप्रसाद (Guruprasad) की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो बेंगलुरु में अपने फ्लैट में मृत पाए गए. फिलहाल शुरुआती रिपोर्ट में सुसाइड की खबरें आ रही हैं. निर्देशन की मौत का उस वक्त पता चला जब पड़ोसियों को उनके अपॉर्टमेंट से बदबू आने लगी. कहा जा रहा है कि डायरेक्टर की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी. ये 52 साल के थे. फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Weight Loss Vegetables: ये 5 सब्जियां……….’बैली फैट और वजन को कम करने के लिए खा सकते हैं…….
पड़ोसियों ने दी पुलिस को जानकारी
रिपोर्ट्स की मानें तो जब पड़ोसियों को बदबू आई तो उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी. फ्लैट के अंदर जाने पर पुलिस अधिकारियों को पता चला कि गुरुप्रसाद का शव सड़ चुका है. जिसके अंदाजा लगाया गया कि उनकी मौत कई दिन पहले हो चुकी है.
आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे
खबरों की मानें तो गुरुप्रसाद कुछ वक्त से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे. वहीं हाल ही में दूसरी शादी भी की थी. पुलिस ने साथ फॉरेसिंक टीम सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी हुई है. गुरुप्रसाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच कर रहे हैं.
क्या कहा पुलिस ने?
पुलिस को आशंका है कि उन्होंने आत्महत्या की है. पुलिस अधीक्षक (बेंगलुरु ग्रामीण) सीके बाबा ने कहा, बताया जाता है कि फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद किसी बात को लेकर, अपनी फिल्म को लेकर या किसी अन्य मुद्दे को लेकर परेशान थे। हमने सुना है कि वह आर्थिक तनाव से जूझ रहे थे.पांच-छह दिन पहले पड़ोसियों ने उन्हें इस घर में आते देखा था. उसके बाद से वह बाहर नहीं निकले थे. ऐसा प्रतीत होता है कि पांच-छह दिन पहले उन्होंने फांसी लगाई जिससे उनकी मौत हो गई. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव क्षत-विक्षत अवस्था में फ्लैट में पंखे से लटका मिला और घर से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया.
इंडस्ट्री में छाया मातम
गुरुप्रसाद की मौत कन्नड़ इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है. सोशल मीडिया पर फैंस डायरेक्टर के निधन पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और मौत के कारण की जांच भी कर रही है. ये कन्नड़ सिनेमाजगत में बहुत बड़ी हस्ती थी. उन्हें अपने काम में सामाजिक एंगल के लिए जाना जाता है. ‘येरादानसाला’ और ‘डायरेक्टर स्पेशल’ फिल्में बनाईं.