फराह खान हाल ही में काजोल और ट्विंकल के साथ ‘टू मच शो’में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में बताया. उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि उस वक्त वह इडंस्ट्री में नई थीं और उन्होंने काफी कुछ फेस किया है. उन्होंने ये भी बताया कि एक बड़े डायरेक्टर ने उनके साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश की थी, जिसे उन्होंने लात माकरकर भगाया थाी.
फराह खान ने खुलासा किया कि वह एक बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. बात उस दौर की है, जब वह करियर की शुरुआत कर रही थीं. उन्होंने बताया, “मैं उस वक्त फिल्मों में कदम रखने की कोशिश कर रही थी और हर मौके को गंभीरता से लेती थी. एक दिन उस डायरेक्टर ने कहा कि मुझे उससे स्क्रिप्ट पर बात करनी है, तो मैं उसके होटल के कमरे में गई. लेकिन जैसे ही मैं अंदर पहुंची, माहौल बदल गया.’
उस दौर में होने वाले अफेयर्स का किया खुलासा
फराह ने इस दौरान अपने करियर को लेकर बात करते हुए कहा, ‘ मुझे नहीं पता था कि मैंने ऐसा क्यों किया लेकिन बोमन ईरानी ने मुझे कॉल किया और संजय लीला भंसाली मेरे घर आए और उन्होंने बताया कि वो हमेशा मेरे साथ वहां मौजूद रहेंगे. बोमन के साथ काम करना भी मुझे बहुत अच्छा लगता था. मैंने उसी वक्त तय कर लिया था कि ये काम मेरे बसकी नहीं. वहां घंटों बैठकर इंतजार करना होता है. फिर मुझे लगा कि लोग सेट पर अफेयर क्यों करते हैं.’
‘तीस मार खां’ की जमकर की तारीफ
अपनी जर्नी को याद करते हुए उन्होंने फिल्म ‘तीस मार खां’के बारे में भी बात की, ‘फिल्म ने 15 साल पहले 65 करोड़ की कमाई की थी. यह एक जेन-जी वाली कल्ट फिल्म है. लोग पूछते है कि किस फिल्म का दूसरा पार्ट बनना चाहिए तो वे तीस मार खां कहते हैं.’ ट्विंकल के सीक्वल के बारे में पूछते ही अनन्या पांडे ने तुरन्त अपनी जगह पक्की करते हुए कहा कि क्या मैं इसमें काम कर सकती हूं?’फराह ने भी चुटकी लेते हुए कह दिया कि ,हां आ सकती हो. आप कैटरीना की छोटी बहन बन जाना .
बता दें कि काजोल और ट्विंकल के साथ ‘टू मच शो’ में फराह ने ये भी खुलासा किया कि एक वक्त में वह बहुत हॉट लगा करती थीं. अपनी बात रखते हुए उन्होंने ट्विंकल से कहा कि तुम्हें पता है उस दौरान एक डायरेक्टर शूटिंग के दौरान मुझ पर डोरे डाल रहा था. मैं समझ रही थी. इसके बाद मजब मैं बिस्तर पर थी, तब वह एक गाने पर बात करने मेरे कमरे में आ गया और मेरे बेड पर बैठ गया. मुझे वहां से उसे लात मारकर निकालना पड़ा था. उन्होंने ट्विंकल से कहा कि वह उनके पीछे ही पड़ गया था.’
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप






