Explore

Search

January 17, 2026 3:40 am

EPFO की बड़ी सौगात: अब चेहरा दिखाकर बन जाएगा UAN, नहीं पड़ेगी कागज की जरूरत…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

EPFO UAN Face Authentication: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े कर्मचारियों को अपना यूनिवर्सल प्रोविडेंट फंड अकाउंट नंबर यानी UAN बनाने के लिए अब किसी कागज की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही उन्‍हें, किसी लंबी लाइन में लगना होगा. अब वे महज अपना चेहरा दिखाकर ही UAN बना सकते हैं क्‍योंकि पूरी प्रक्रिया डिजिटल कर दी गई है. सदस्‍यों को राहत देने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने नई सुविधा शुरू की है. यह खुशखबरी केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को दी.

अच्छी आदतें: आगे चलकर नहीं होगी परेशानी……’बच्चों में इस तरह से डालें हेल्दी हैबिट्स…..

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब आपका चेहरा ही आपकी पहचान होगा. इससे चु‍टकियों में UAN जनरेट कर सकेंगे. इसके लिए अब न कागज की जरूरत होगी, न लंबी लाइन लगाने की. महज उमंग ऐप खोलिए, चेहरा दिखाइए, और यूएएन आपके मोबाइल पर SMS के जरिए मिल जाएगा. यह तकनीक पूरी तरह से संपर्क रहित और डिजिटल है. इसे कर्मचारी खुद जनरेट कर सकते हैं या नियोक्ता अपने नए स्टाफ के लिए बना सकते हैं. सब कुछ मिनटों में हो जाएगा.

आधार से होगा सत्‍यापन

फेस ऑथेंटिकेशन से UAN बनाने के लिए ग्राहक को अपने आधार से सत्यापन करना होगा. इस प्रक्रिया को आप उमंग ऐप या पोर्टल पर पूरी कर सकते हैं. वेरिफाई होने के बाद आपका यूएएन आपके फोन पर मैसेज के रूप में आ जाएगा. यह तकनीक चेहरे को देखकर 100 प्रतिशत सही पहचान करती है, जिससे धाेधाधड़ी की कोई गुंजाइश नहीं होगी. जिनके पास यूएएन है लेकिन उसे एक्टिव नहीं किया गया है, उनके लिए भी राह आसान हो गई है.

क्‍या होंगे फायदे?

उमंग ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए यूएएन हासिल करने से पुराने ओटीपी या कागजी तरीकों की जरूरत नहीं पड़ेगी. आने वाले दिनों में इससे और भी सेल्फ-सर्विस ऑप्शन खुलेंगे, यानी नियोक्ता या ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. पेंशनभोगियों के लिए भी जल्द ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा शुरू होगी.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर