Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 1:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

EPFO: विभाग ने बनाई नई सूची……..’करोड़ों खाता धारकों की आई मौज, हर खाते में क्रेडिट होंगे 10000 रुपए…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

EPFO  Update:  अगर आप भी नौकरी पेशा हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि भविष्य निधि संगठन पात्र खाता धारकों को एडीशनल बोनस के रूप में आर्थिक धनराशि देता है. जिसका ज्यादा कर्मचारी लाभ नहीं ले पाते हैं. आपको बता दें कि ये धनराशि 5000 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक दी जाती है. इसकी गणना कर्मचारी की सैलरी के आधार पर की जाती है. हाल ही में भविष्य निधि संगठन एडिशनल बोनस पाने वाले लाभार्थियों की सूची भी तैयार करने वाला है. आपको बता दें कि एडिशनल बोनस की अधिकतम धनराशि 50000 रुपए तक हो सकती है. आइये जानते हैं किन कर्मचारियों को कितने पैसे एडिशनल बोनस के रूप में ईपीएफओ की ओर से दिये जाते हैं.

Vaani Kapoor Accident: पुलिस की गाड़ी से जोरदार हुई टक्कर……’फेमस एक्ट्रेस वाणी कपूर का हुआ एक्सीडेंट……

ऐसे काउंट होती है बोनस की धनराशि 

दरअसल, ये एडिशनल बोनस (additional bonus)की धनराशि आपको लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट (loyalty cum life benefit)के माध्यम  से ईपीएफओ देता प्रोवाइड कराता है. इसके लिए भविष्य निधि संगठन (EPFO)की कुछ शर्तें हैं जिन्हें पूरा करना होगा. जैसे एडिशनल बोनस का लाभ वे ही कर्मचारी ले सकते हैं जिनका पीएफ कम से कम 20 सालों से कट रहा होगा. साथ ही बोनस कितना मिलेगा इसके लिए आपकी बेसिक सैलरी को आधार बनाया जाता है. इसी आधार पर आपका एडिशनल बोनस काउंट किया जाता है. अधिकतम बोनस की धनराशि 50000 रुपए तक हो सकती है…

ऐसे करें कैल्कुलेट

जानकारी के मुताबिक जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 5000 रुपए है उन्हें लगभग 30000 रुपए तक एडिशनल बोनस के रूप में मिलते हैं. वहीं जिन कर्मचारियों का बेसिक वेतन 10 हजार रुपए है उन्हें यह धनराशि 40000 रुपए मिलती है. वहीं इससे ऊपर की सैलरी पर बोनस की धनराशि 50 हजार रुपए तक हो जाती है. आपको बता दें कि बोनस मिलने की अहर्ता कम से कम 20 साल नौकरी होता है. कम समय तक नौकरी करने वाले इसे क्लेम नहीं कर सकते हैं..

रियायरमेंट पर मिलता है बोनस 

आपको बता दें कि एडिशनल बोनस संगठन ने रिटायरमेंट के बाद लिए शुरू किया था. ताकि कर्मचारियों को कुछ अतिरिक्त पैसे का फायदा हो सके. यदि आप भी 20 साल की सर्विस पूरी कर चुके हैं तो अपनी बेसिक सैलरी के हिसाब से एडिशनल बोनस के लिए आवेदन कर सकते हैं. एडिशनल बोनस के लिए आपको ऑनलाइन भी अप्लाई करने की सुविधा दी जाती है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर