जयपुर: भारतीय चुनाव आयोग की नई पहल से इस बार बुजुर्गों और दिव्यांगों को मतदान के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ रही है। विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुजुर्ग आमजन को घर बैठे वोटिंग करने की सुविधा मिल रही है। इस अभियान की शुक्रवार को शुरुआत हो गई हैं। इसको लेकर बुजुर्ग को और दिव्यांगजनों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग की इस पहल का उत्साह के साथ स्वागत किया। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के चलते 12 लोकसभा सीटों पर होम वोटिंग का अभियान शुरू हो चुका है।
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
प्रदेश में होम वोटिंग का पहले दिन का आंकड़ा
प्रदेश में शुक्रवार को होम वोटिंग के पहले दिन 4619 बुजुर्ग और 1632 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पात्र 36,558 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 27,443 वरिष्ठ नागरिक और 9,115 दिव्यांग शामिल हैं। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। प्रथम चरण के लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए मतदान की प्रक्रिया 5 से 13 अप्रैल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा।
