Explore

Search

December 21, 2024 5:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

टेंडर कमीशन घोटाला: झारखंड ‘कैश कांड’ में ईडी के हाथ लगा रुपये ढोने वाला सबूत, पूछताछ जारी..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टेंडर कमीशन घोटाला में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी की रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम से लगातार पूछताछ चल रही है।

आठ मई से रिमांड पर जारी पूछताछ के दौरान ईडी को जानकारी मिली कि जहांगीर अपनी स्कूटी से बैग व थैले में रुपये लेकर अपने हरमू रोड के सर सैय्यद अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में ले जाता था

यह जहांगीर की वही फ्लैट है, जहां ईडी ने छापेमारी कर 32 करोड़ 20 लाख रुपये नकदी बरामद किया था। ईडी ने पूछताछ में मिली जानकारी के बाद अपराध में इस्तेमाल होने वाली स्कूटी को जब्त कर लिया है।

ठेकेदार मुन्ना सिंह व राजीव सिंह से पूछताछ की तैयारी

ईडी संजीव लाल व उनके नौकर जहांगीर की रिमांड अवधि के दौरान ही ठेकेदार मुन्ना सिंह व राजीव सिंह से पूछताछ की तैयारी में है। ईडी को सिंह मोड़ हटिया निवासी राजीव सिंह के ठिकाने से छापेमारी में दो करोड़ 14 लाख रुपये मिले थे।

Bigg Boss 16 star Abdu Rozik: अब्दू रोजिक की सगाई, अपनी दुल्हन के साथ कुछ यूं नजर आए छोटे भाईजान

ईडी की छानबीन में यह खुलासा हो चुका है कि राजीव सिंह संजीव लाल तक दस करोड़ रुपये पहुंचा चुका था। ईडी अब राजीव सिंह से उनके काम व उन सभी रुपयों के स्रोत की जानकारी लेगी, जो बरामद हुए थे और संजीव लाल तक पहुंचाए गए थे।

राजीव सिंह से पूछताछ में ईडी यह जानेगी कि उनकी संजीव लाल से कैसे मुलाकात हुई और किस कार्य के एवज में उन्होंने राशि दी।

कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों व नेताओं की फंसेगी गर्दन

टेंडर कमीशन घोटाले में कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों व नेताओं की गर्दन फंसने जा रही है। पूर्व में ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से भी पूछताछ में दो दर्जन से अधिक अधिकारी व नेता के नाम सामने आए थे।

उन नामों पर अब संजीव लाल से मुहर लगवाई जा रही है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द उन सभी संदिग्धों को ईडी समन कर पूछताछ के लिए बुलाएगी।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर