auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

July 17, 2025 6:03 pm

“डोनाल्ड ट्रंप ने जय भट्टाचार्य को NHI का निदेशक नियुक्त किया, स्वास्थ्य और मानव सेवा के प्रमुख बने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर”

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शिक्षाविद जय भट्टाचार्य को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NHI) का निदेशक चुना है। यह जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर दी है। भट्टाचार्य रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्हें स्वास्थ्य और मानव सेवा का प्रमुख बनाया गया है। बता दें कि NHI देश में चिकित्सा अनुसंधान का शीर्ष सार्वजनिक वित्तपोषक है, जिसका बजट करोड़ों रुपये में है।

Bigg Boss 18: इस हफ्ते खत्म हुआ उसी टीवी स्टार का सफर………‘बिग बॉस’ ने जिसे खुद बताया था टॉप 2 कंटेस्टेंट में से एक…….

कौन हैं जय भट्टाचार्य?

अमेरिका में कोरोना महामारी नीति के आलोचक रहे जय भट्टाचार्य स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य नीति के प्रोफेसर और नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च के शोध सहायक हैं। उन्होंने 1997 में स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन से स्नातक किया, फिर 2000 में PhD की उपाधि प्राप्त की। भट्टाचार्य ने कोरोना को लेकर 2 अन्य शिक्षाविदों के साथ अक्टूबर 2020 में ग्रेट बैरिंगटन घोषणा प्रकाशित की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर विचार दबाने के लिए सरकार के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया था।

NHI का क्या कार्य है?

अमेरिका में NHI 27 संस्थानों और केंद्रों की देखरेख करता है, जो उभरते महामारी खतरों के लिए टीकों और नई दवाओं पर प्रारंभिक चरण की रिसर्च करते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख बने कैनेडी ने NHI को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने मंत्री पद संभालने से कुछ दिन पहले NHI से 600 लोगों को नौकरी से निकालने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि NHI का ध्यान कोरोना से हटाकर डायबिटीज जैसी बीमारी के इलाज पर लगाया जाएगा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login