Explore

Search

February 5, 2025 7:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आपको पता है इसका जवाब………’KBC में महाभारत के इस सावल का जवाब नहीं दे सका ये शख्स, हारा 25 लाख……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कौन बनेगा करोड़पति का सोलहवां सीजन सोमवार 12 अगस्त को अभिनेता अमिताभ बच्चन के इमोशनल मैसेज के साथ शुरू हुआ. एक्टर ने अपने जाने पहचाने अंदाज में एपिसोड की शुरुआत की और शो के दौरान दर्शकों से मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “आज एक नए सीजन की शुरुआत है लेकिन आज मेरे पास शब्द नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी शब्द आपके प्यार के लिए आभार व्यक्त नहीं कर सकता.” शो की शुरुआत करते हुए बिग बी ने कंटेस्टेंट्स का परिचय करवाया और ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ राउंड खेलने के बाद उन्होंने बेंगलुरु के उत्कर्ष बक्सी का हॉट सीट पर स्वागत किया.

जवाब में कहा- सच कड़वा होता है…….’पता था दोस्त का पति है! कृतिका ने जानकर की अरमान को रिझाने की कोशिश…..

एचआर प्रोफेशनल उत्कर्ष ने क्विज गेम अच्छा खेला लेकिन महाभारत पर पूछे गए 25 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे सके जिस सवाल का उत्कर्ष जवाब नहीं दे सके वह था: महाभारत के अनुसार किस देवता ने अंबा को एक माला दी थी और कहा था कि जो कोई भी इसे पहनेगा वह भीष्म का वध करेगा? इसके ऑप्शन थे भगवान शिव, भगवान कार्तिकेय, भगवान विष्णु और भगवान वायु. सवाल को लेकर डामाडोल उत्कर्ष ने ‘वीडियो कॉल ए फ्रेंड’ लाइफलाइन की मदद ली. उन्होंने अपने दोस्त को फोन किया जिसने उसे बताया कि सही जवाब भगवान शिव है.

उत्कर्ष अपने दोस्त की सलाह पर भरोसा नहीं कर रहे थे. उन्होंने एक और लाइफलाइन ‘डबल डिप’ ली. यहां सवाल का जवाब देने के लिए दो मौके मिलते हैं लेकिन खेल को नहीं छोड़ा जा सकता. लाइफलाइन लेने के बाद उसने सबसे पहले भगवान शिव को जवाब के तौर पर चुना जो कि असल में गलत था. फिर उसने भगवान वायु का ऑप्शन चुना वो भी गलत था और उत्कर्ष ने केबीसी 16 पर 25 लाख रुपये जीतने का मौका खो दिया.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर