Explore

Search

October 29, 2025 12:58 am

जयपुर में दिवाली पर्यटन बूम: 9 दिन में 2.40 लाख पर्यटक, 300 करोड़ का कारोबार; होटल-बाजारों में रौनक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur Tourism Boom: जयपुर. प्रदेश में दिवाली पर खूब धनवर्षा हुई और अब त्योहार के दो दिन पहले से ही शुरू हुए 9 दिन के अवकाश से राज्य के पर्यटन कारोबार में बहार है। जहां 1 अक्टूबर से शुरू हुए नए पर्यटन सीजन की फीकी शुरुआत से पर्यटन कारोबारी मायूस थे वहीं दिवाली पर 9 दिन के अवकाश के दौरान पर्यटन कारोबार की झोली भर गई। बीते आठ दिन से शनिवार तक अकेले जयपुर शहर में ही आमेर किला, हवामहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर 2.40 लाख से ज्यादा पर्यटक आए।

ऐसे में शहर के बाजारों से लेकर होटल कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। पर्यटन कारोबार से जुडे कारोबारियों का कहा है कि इस दौरान पर्यटन से जुड़ी सभी गतिविधियों (ठहरना, खाना, घूमना और खरीदारी) से 300 करोड़ से ज्यादा के कारोबार का अनुमान है।

जयपुर में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आए पर्यटक

पुरातत्व विभाग के अनुसार 18 से 25 अक्टूबर तक जयपुर शहर में स्मारकों पर 2 लाख 40 हजार पर्यटक पहुंचे। इनमें 80 फीसदी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से आए। वहीं रविवार को लंबे अवकाश का आखिरी दिन है ऐसे में शहर के स्मारकों पर पर्यटकों का सैलाब उमडऩे की उम्मीद की जा रही है।

दिल्ली की हवा खराब हुई तो जयपुर का किया रुख

असल में पिछले सप्ताह शनिवार से अवकाश की शुरुआत हो गई थी और शहर के स्मारकों पर प्रतिदिन 10 से 15 हजार पर्यटक ही आ रहे थे, लेकिन दिवाली पर दिल्ली, हरियाणा व पंजाब की हवा खराब हुई तो इन राज्यों से हजारों लोगों ने हवा साफ होने तक दो से तीन दिन के लिए जयपुर शहर की ओर रुख किया।

राजस्थान की छवि सुरक्षित पर्यटन की

9 दिवसीय अवकाश ने पर्यटन को नई ऊंचाइयां दे दी हैं, क्योंकि राजस्थान की छवि सुरक्षित पर्यटन की बन चुकी है।

भगत सिंह लोहागढ़, पर्यटन एक्सपर्ट

नए पर्यटन सीजन की शुरुआत

1 अक्टूबर से नए पर्यटन सीजन की शुरुआत कमजोर हुई थी, लेकिन दिवाली के इस अवकाश ने इस कमी को पूरा कर दिया है।

हुसैन खान, अध्यक्ष, होटल फैडरेशन ऑफ राजस्थान

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर