देश में डिजिटल पेमेंट्स का चलन लगातार बढ़ रहा है और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने 2024 में नए रिकॉर्ड बनाकर इस ट्रेंड को और मजबूत किया है. हाल ही में वित्त मंत्रालय ने एक डेटा जारी किया है, जिसके मुताबिक जनवरी से नवंबर 2024 तक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए कुल 15,547 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए, जिसका टोटल अमाउंट 223 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इससे यह पता चलता है कि भारतीयों में ऑनलाइन पेमेंट इस्तेमाल काफी बढ़ गया है और UPI का उपयोग बढ़ता जा रहा है.
इन्हें कभी नहीं करना चाहिए इग्नोर……..’डॉक्टरों ने बताए कैंसर के 17 मुख्य लक्षण…….
अक्टूबर 2024 में बड़ी सफलता
अक्टूबर 2024 में UPI ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन नया कीर्तिमान बनाया. इस महीने में 16.58 अरब ट्रांजैक्शन हुए, जिनकी कुल राशि 23.50 लाख करोड़ रुपये थी. यह डेटा ऑनलाइन पेमेंट के बढ़ते इस्तेमाल और भारत में डिजिटल पेमेंट्स की ताकत को दिखाता है.
नवंबर में 21.55 लाख करोड़ का हुआ लेन-देन
वहीं, नवंबर 2024 में भी यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transaction) में शानदार वृद्धि देखी गई. नवंबर में पिछले साल के मुकाबले 38 प्रतिशत अधिक ट्रांजैक्शन हुए. कुल मिलाकर, नवंबर 2024 में 15.48 अरब ट्रांजैक्शन हुए, जिनकी कुल राशि 21.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले साल के मुकाबले 24 प्रतिशत ज्यादा थी.
रुपे क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन का बढ़ा चलन
बता दें कि इससे पहले सरकार ने बताया था कि 2024 के पहले सात महीनों में यूपीआई के जरिए रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) से होने वाले ट्रांजैक्शन की संख्या पिछले साल के मुकाबले डबल हो गई है. अप्रैल से अक्टूबर 2024 तक 750 मिलियन से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए, जिनकी कुल राशि 63,825.8 करोड़ रुपये रही.
UPI का विस्तार और सरकार की पहल
मामूल हो कि सरकार ने सितंबर 2022 में रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए यूपीआई ट्रांजैक्शन की सुविधा शुरू की थी, जो अब बहुत पॉपुलर हो चुकी है. इससे अब लोग अपने क्रेडिट कार्ड से भी आसानी से यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं, जिससे डिजिटल पेमेंट्स और भी आसान हो गए हैं. आने वाले समय में UPI का इस्तेमाल और भी बढ़ेगा.