प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि नवीन बाबू (ओडिशा के सीएम) के कमरे में कोई फोन नहीं है. उन्हें ओडिया न्यूज चैनल भी नहीं देखने दिया जा रहा है.
लोकसभा चुनाव में ओडिशा के संभलपुर से बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा,’प्रधानमंत्री ने भी बोल दिया है कि 10 जून को हमारी सरकार बनने के बाद कमेटी बनेगी. वो जांच करेंगे कि नवीन बाबू के स्वास्थ्य के पीछे किसका हाथ है. अभी एक आदमी के अलावा उनके घर पर किसी को जाने की इजाजत नहीं है.’
धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा,’उनके (नवीन पटनायक) कमरे में फोन नहीं है. कोई ओडिया न्यूज चैनल भी नहीं है. नवीन बाबू के घर पर काम कर रहे ओडिया कर्मचारी ही बाहर कह रहे हैं कि हमारे सीएम की क्या हालत बना दी है. पीएम मोदी ने कोई गलत बात नहीं की है. सब जांच की जाएगी कि एक साल से फाइलों में डिजिटल साइन कैसे किए जा रहे थे.’
CM पटनायक पर PM मोदी ने कही थी ये बात
बता दें कि एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने भी ओडिशा के सीएम की तबीयत को लेकर कई सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि ओडिशा के मयूरभंज में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था,’आजकल नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं. वो ये देखकर बहुत परेशान हैं कि पिछले 1 साल में नवीन बाबू की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ गई. सवाल ये है कि नवीन बाबू की तबीयत खराब होने के पीछे कोई षड्यंत्र है क्या? ये ओडिशा के लोगों को जानने का अधिकार है. कहीं इसमें उस लॉबी का तो हाथ नहीं है न जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रही है.’
तबीयत को लेकर क्यों उठ रहे सवाल
दरअसल, ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नवीन पटनायक को एक मंच पर भाषण देते देखा जा सकता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीजद नेता वीके पांडियन नवीन पटनायक के कांपते हाथ को पकड़ते हैं और इसे जनता की नजरों से छिपाने की कोशिश करते हैं.’