Explore

Search

December 7, 2025 12:51 pm

देवउठनी एकादशी 2025: राजस्थान की शादियों में शाही ठाठ-बाट की धूम, लेकिन इस बार मुहूर्त में ट्विस्ट!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान की शादियां अपनी भव्यता और शाही परंपरा के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं, और इस देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) पर यह भव्यता एक बार फिर जीवंत होने जा रही है. शुभ सावे के अवसर पर होने वाली खास शादियों के लिए हाथियों की बुकिंग (Elephant Booking) का ग्राफ 80% तक पहुंच गया है, जो राजा-रजवाड़ों के शाही लवाजमें को फिर से साकार करेगा.

शाही साम्राज्य का जीवित उदाहरण

जानकारी के अनुसार, इस देवउठनी एकादशी पर हाथी, घोड़े, ऊंट, बग्गी और शाही पालकी के साथ सजी बारातें राजधानी समेत प्रदेशभर के विभिन्न जिलों की शोभा बढ़ाएंगी. यह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि सदियों पुरानी राजघराने की समृद्धि और परंपरा को जीवित रखने का एक अनूठा तरीका है. हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान ने बताया कि शाही अंदाज में सजी-धजी बारातें दूल्हा-दुल्हन की खुशियों में चार चांद लगा देंगी.

सजधजकर बारात में होंगे शामिल खास मेहमान

इन हाथियों को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है. हाथी मालिकों द्वारा सावे के दिन सुबह से ही हाथियों को प्राकृतिक चॉक पाउडर, रंग-बिरंगे रंगों और फूल-पत्तियों से सजाया जाएगा. उन्हें शाही लुक देने के लिए मेटल के हौदे, लाल कपड़े के झूल, रूमाल, कंठा और सिल्वर पॉलिश के आभूषणों से सज्जित किया जाएगा. सिर पर ‘श्री’ का आभूषण इनकी शान बढ़ाएगा.

पिछले साल के मुकाबले 75% अधिक बुकिंग

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 75 प्रतिशत से भी अधिक हाथियों की बुकिंग हुई है, जिनमें से करीब 65 हाथी शाही शादियों के लिए बुक हो चुके हैं. यह दर्शाता है कि लोग अपनी शादियों को शाही अंदाज में यादगार बनाने के लिए इन सांस्कृतिक परंपराओं को खुलकर अपना रहे हैं. हाथी मालिकों के अनुसार, यह परंपरा न केवल उनकी सांस्कृतिक पहचान है, बल्कि इससे उनके व्यवसाय को भी बढ़ावा मिला है.

वन विभाग की गाइडलाइन का पालन जरूरी

हाथियों को सुरक्षित रूप से भेजने के लिए वन विभाग की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. धरती के इस सबसे भारी वन्यजीव को ट्रक की सहायता से विभिन्न जिलों में शादियों की शोभा बढ़ाने के लिए भेजा जाएगा, जिसका किराया दूरी के अनुसार (जयपुर में ₹15-20 हजार से जोधपुर के लिए ₹70 हजार तक) तय किया गया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर