Explore

Search

December 27, 2024 12:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

अटल पेंशन योजना में हर महीने जमा करें 210 रुपये, जीवनभर पाएं इतने हजार मंथली Pension

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Atal Pension Yojna: क्या आप भी रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम नहीं होने को लेकर परेशान होते हैं। आप भी असंगठित सेक्टर से हैं और आपने अभी तक किसी भी पेंशन योजना में निवेश नहीं किया है। यहां आपको सरकार की चलाई जा रही योजना के बारे में बता रहे हैं जिसमें हर महीने करीब 200 रुपये निवेश करके आप जीवनभर 5000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। आपको सरकार की योजना अटल पेंशन के जरिये सालाना 60,000 रुपये पेंशन मिलेगी।

सिर्फ 210 रुपये कीजिए जमा और पाएं 5000 रुपये मंथली पेंशन

आप सिर्फ 210 रुपये हर महीना जमा कर रिटायरमेंट के बाद यानी 60 साल के बाद हर महीने अधिकतम 5,000 रुपये पेंशन पा सकते हैं। सरकार की इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना है जिसमें हर महीने गारंटी पेंशन मिलती है। मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे। अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे। महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे।

अटल पेंशन योजना क्या है?

सरकार बजट 2015-16 में अटल पेंशन योजना वृद्धावस्था में इनकम की सुरक्षा को देखते हुए लाई है। सरकार आम लोग खासकर जो असंगठित सेक्टर से जुड़े हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा सेविंग करने के लिए प्रोत्साहित इस योजना के जरिये कर रही है। असंगठित सेक्टर से जुड़े लोगों को रिटायरमेंट के बाद इनकम न होने से जुडे जोखिम से बचाना भी है। यह योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) चला रहा है।

बिहार: ये कैसा खेल? 799 में अकाउंट बनाओ, महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और 13 लाख पाओ

हर महीना 5,000 रुपये मिलेगी पेंशन

अटल पेंशन योजना के तहत ग्राहकों को 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये महीना पेंशन हर महीने मिलती है। न्यूनतम पेंशन का लाभ पर भारत सरकार गारंटी देती है। केंद्र सरकार ग्राहक के योगदान का 50 प्रतिशत या 1,000 रुपये सालाना, जो भी कम हो का योगदान करती है। सरकारी योगदान उन लोगों को दिया जाता है जो किसी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं और टैक्सपेयर्स नहीं है। योजना के तहत 1,000, 2000, 3,000, 4,000 और 5,000 रुपये पेंशन मिलती है। निवेश भी पेंशन के अमाउंट पर निर्भर करता है। कम उम्र में जुड़ने पर ज्यादा फायदा मिलता है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर