Explore

Search

January 28, 2026 1:30 pm

यहां हुई तैनाती………’अब डॉक्टरों की सुरक्षा में तैनात होंगे रिटायर्ड सेना के जवान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
यूपी में डॉक्टरों की सुरक्षा में तैनात होंगे रिटायर्ड सेना के जवान

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार के निर्देश पर रायबरेली में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर सुरक्षा कर्मी के रूप में रिटायर्ड फौजियों को तैनात कर दिया गया है.

स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी डॉक्टरों की सुरक्षा

बता दें कि स्वास्थ्य केंद्रों पर रिटायर्ड फौजियों की तैनाती के लिए सीएमओ रायबरेली और पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड इलाहाबाद के बीच गत दिवस एक एमओयू साइन हुआ था, जिसके तहत प्रथम फेज में जिले को 71 एक्स सर्विस मैन मिल गए हैं. जिनकी तैनाती जिला चिकित्सालय समेत जिले के एफआर यू सेंटरों पर कर दी गई है.

स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी 71 जवानों की तैनाती

रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह के मुताबिक सैनिक कल्याण बोर्ड से मिले 71 जवानों में दो दर्जन जिला महिला चिकित्सालय इतने ही जिला चिकित्सालय के अलावा जनपद की ज्यादा भीड़भाड़ वाली सीएससी एवं पीएचसी पर तैनात कर दिए गए हैं. अब यह सेना के रिटायर्ड जवान अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे हैं.

सीएम पुष्कर: चारधाम यात्रा के पास ही होगी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था…..

रिटायर्ड सेना के जवान करेंगे सुरक्षा

गौरतलब हो कि जिले में स्थित एम्स की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा भी पहले से ही रिटायर्ड सेना के जवानों के कंधे पर है. इसी कड़ी में अब यूपी सरकार के निर्देश पर रायबरेली जनपद में प्रथम फेज के अंतर्गत जनपद के जिला चिकित्सालय (महिला एवं पुरुष) के साथ सभी एफ आर यू सेंटर पर तैनात कर दिया गया है.

डॉक्टर्स के साथ तिमारदारों की भी होगी सुरक्षा

लोकल 18 से बात करते हुए रायबरेली जिले के जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश एवं जिले के सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह की पहल पर जिला चिकित्सालय समेत जिले के एफ आर यू सेंटर्स पर सेना के रिटायर्ड जवानों की तैनाती हो गई. इससे अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों की सुरक्षा के साथ ही मरीज के साथ आने वाले तीमारदारों की भी सुरक्षा होगी.

वह बताते हैं कि प्रथम फेज के अंतर्गत चयनित अस्पतालों में 24 घंटे सेना के जवान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे. जिससे डॉक्टर के साथ ही अस्पताल आने वाले मरीजों के तीमारदारों को भी किसी प्रकार का भय नहीं रहेगा.

प्रथम फेज में यहां हुई तैनाती

सीएमओ डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि प्रथम फेज के अंतर्गत जिले को पूर्व सैनिक कल्याण निगम इलाहाबाद की ओर से 71 सेना के जवान मिले हैं. जिनकी तैनाती जिला चिकित्सालय (महिला एवं पुरुष) समेत जिले के एफ आर यू सेंटर्स बछरावां, लालगंज, ऊंचाहार, डलमऊ, सलोन पर तैनात कर दिए गए हैं. अब यह सेवा सेना के जवान 24 घंटे यहां की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर