Explore

Search

November 27, 2025 8:21 pm

Delhi New CM: BJP ने 48 घंटे पहले लिया बड़ा फैसला…….’20 फरवरी को शाम 4.30 बजे नहीं होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। 19 फरवरी को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी, लेकिन इन सबके बीच अब खबर है कि BJP ने शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में बदलाव किया है।पहले जहां 20 फरवरी की शाम 4.30 बजे दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण होना था, वहीं अब यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे होना तय किया गया है। इसको लेकर दिल्ली में बुधवार को 3.30 बजे विधायक दल की बैठक होने वाली है।

आप भी बंद कर दें नहाना तो क्या होगा…….’पांच साल से नहीं नहाया ये डॉक्टर, एक्सपेरीमेंट के लिए किया ऐसा……

19 फरवरी को सभी 48 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक 

वहीं भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व आज पर्यवेक्षक नियुक्त करेगा। पर्यवेक्षक की उपस्थिति में पार्टी के सभी 48 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ ही सांसद और प्रदेश अध्यक्ष बैठक करेंगे। बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। उसके बाद विधायक दल का नेता उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।

शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाया जाएगा। इसके लिए रामलीला मैदान में तैयारी शुरू हो गई है। तैयारी को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े व तरुण चुघ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य नेता अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

निमंत्रण पत्र भेजने का काम भी मंगलवार से होगा शुरू

समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजने का काम भी मंगलवार से शुरू हो जाएगा। समारोह में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सांसदों को आमंत्रित किया जा रहा है। दिल्ली चुनाव में योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को भी बुलाया जाएगा।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर