Delhi Liquor Scam Case Updates: ED द्वारा गिरफ्तारी के दावे के बीच अरविंद केजरीवाल तीन दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे. वे यहां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार करने के लिए जाएंगे. केजरीवाल 6, 7, 8 जनवरी को गुजरात दौरे पर रहेंगे. यहां वे कार्यकर्ता सम्मलेन और जनसभा को संबोधित करेंगे. केजरीवाल जेल में बंद आप विधायक चैतर बसावा से भी मिलेंगे. वे बसावा के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इसी बीच अगर ED उन्हें फिर समन भेजती है, तो केजरीवाल फिर तय कार्यक्रम का हवाला देकर पेश होने से इनकार कर सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल के घर की तरफ जाने वाले रास्ते को अब खोल दिया गया है. इस रास्ते पर दोनों तरफ गेट लगे हुए हैं, जिनको सुबह बंद कर रखा था और उस गेट के आगे भी बैरिकेडिंग लगी हुई थी. गेट बंद करने की बड़ी वजह यही थी कि अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और नेता इकट्ठा न हो जाएं. इसी को देखते हुए ही यहां सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी. फिलहाल सुरक्षा बरकरार है, लेकिन रास्ते को खोल दिया गया है.
12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान आरोपों पर जवाब दे सकते हैं.