Explore

Search

February 24, 2025 1:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल: केजरीवाल जेल में, क्या खुल रहा है दिल्ली में खाता; लोकसभा में AAP का हाल….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय जेल में हैं. अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी. वहीं केजरीवाल ने 2 जून को अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद सरेंडर कर दिया. आज लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. आइए जानते हैं आम आदमी पार्टी का परिणाम में क्या हाल है.

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सभी सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं हरियाणा में AAP ने इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था. यहां AAP को एक सीट मिली थी. दिल्ली की बात करें तो यहां AAP ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. AAP ने चुनाव प्रचार में जी जान लगा दिया था. केजरीवाल के साथ साथ जेल से छुटे संजय सिंह, गोपाल राय, केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी प्रचार कर रही थीं.

Read More :-  समंदर पर तैरता हाईवे – इंजीनियरिंग का अजूबा….

AAP ने जेल का जवाब वोट से कैंपेन चलाई. आज इसका फैसला होगा कि आखिर अरविंद केजरीवाल के तमाम दावे सही होते हैं. या फिर AAP को हार का सामना करना पड़ेगा. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी फिलहाल आगे चल रही है. यहां से डॉ सुशील गुप्ता आगे चल रहे हैं.

वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ होते दिख रहा है. यहं 4 सीटों में एक भी सीट पर AAP आगे नहीं है. सभी सीटों पर AAP पीछे चल रही है. पंजाब की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी के लिए राहत की खबर है. यहां AAP 3 सीटों पर आगे चल रही है. आनंनदपुर साहिब सीट से AAP के मालविंदर सिंह कांग आगे चल रहे हैं. होशियारपुर से AAP के उम्मीदवार डॉ. राज कुमार चब्बेवाल आगे चल रहे हैं. संगरूर से गुरमीत सिंह हेयर आगे चल रहे हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर