कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट परीक्षा यानी सीयूईटी यूजी (CUET UG) 2025 परीक्षा का आयोजन 8 मई से 1 जून 2025 तक किया जाएगा. चूंकि परीक्षा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए जल्द ही परीक्षा की डेटशीट जारी कर सकता है. जब डेटशीट जारी हो जाए, उसके बाद परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर टाइमटेबल चेक कर सकेंगे.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी की जाएगी. हालांकि अभी इसे जारी करने की डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन चूंकि सिटी स्लिप एडमिट कार्ड से पहले जारी की जाती है और परीक्षा 8 मई से ही शुरू होने वाली है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगले हफ्ते सिटी स्लिप जारी कर दी जाएगी. सिटी स्लिप के माध्यम से उम्मीदवारों को पता चल जाएगा कि उनका एग्जाम सेंटर किस शहर में है.
जानें इसके फायदे और नुकसान……’गर्मी में पपीता खाना चाहिए या नहीं…..
सिटी स्लिप कैसे कर सकते हैं डाउनलोड?
- सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं.
- फिर होमपेज पर CUET UG 2025 परीक्षा सिटी स्लिप लिंक का चयन करें.
- उसके बाद नए पेज पर पहुंचने के बाद जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं.
- अब स्क्रीन पर सीयूईटी यूजी परीक्षा की सिटी स्लिप दिखाई देगी.
- आगे की जरूरत के लिए उसकी एक कॉपी सेव करके रख लें और उसे प्रिंट भी करा लें.
परीक्षा पैटर्न क्या है?
सीयूईटी यूजी परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भारतीय भाषाओं में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर पूरा करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. विशेष जरूरत वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, PwBD (बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति) उम्मीदवारों को परीक्षा के प्रत्येक घंटे के लिए अतिरिक्त 20 मिनट का समय दिया जाएगा.
इस परीक्षा के लिए प्रत्येक टेस्ट पेपर में 50 ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को पांच अंक दिए जाएंगे. हालांकि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाता है.
