Explore

Search

February 11, 2025 7:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली छात्रावास की बैठक में निर्माण कार्य, सहयोग और योजना पर चर्चा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आज 9 फरवरी 2025 को ,दोपहर बाद 2:00 बजे ,दिल्ली छात्रावास की मिटिंग आयोजित की गयी ,जिसमे कार्य-कारणी के सदस्य गण ,तकनीकी समिति के सदस्यगणो के सदस्यो के अलावा ,छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री जे पी मीना जी I A S Retd एवं पूर्व सचिव भारत सरकार , श्री मनमीत शर्मा जी (ठेकादार ) श्री शुभम कपूर जी (आर्कीटेक्ट) सहित बहुत से सदस्यो ने भाग लिया । मिटिंग मे प्लन्बरिंग ,सेनेटरी फिटिंग ,फ्लोरिंग (कोटा स्टोन ,टाईल्स ,ग्रेनाईट जीने व सिड्डो के लिये ,बिजली फिटिंग ,फायर फाईटिंग की व्यवस्था आदि की रेटस पर विस्तार से चर्चा की गयी ) सभी की रेटस लेकर तकनीकी समिति अगले 3-4 दिन मे सूचित करेंगे । प्राप्त हुई सभी रेटस पर एक सप्ताह के अंदर अंदर अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा और प्रयास रहेगा कि अगस्त 2025 तक A Block का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा ।


मिटिंग के दौरान Rs 300000/ (तीन लाख का चैक श्री प्रेम सोलंकी जी ने छात्रावास की लाईब्रेरी के लिये सहयोग के रूप मे दिया । श्री प्रेम सेलंकी जी एवं श्री चेतराम मीना जी ने मिलकर छात्रावास की लाईब्रेरी के लिये Rs 11,00000/ (ग्यारह लाख ) या उससे ज्यादा ,जितनी भी लागत लाईब्रेरी के निर्माण मे लगेगा ,सहयोग करेंगे । इस सहयोग के लिये श्री प्रेम सोलंकी जी एवं श्री चेतराम जी को अखिल भारतीय जन जाति विकास संघ(रजि.)बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार ।श्री राधेश्याम मीना जी (G M D T L ) ने छात्रावास के लिये एक कम्पूटर सैट दिया ,श्री राधेश्याम जी को इस सहयोग के लिये बहुत बहुत धन्यवाद ।


अन्य साथियो से भी निवेदन है ,कि अपने अपने क्षैत्रो एवं विभागो मे छात्रावास के सहयोग देने के लिये मिटिंग आयोजित करवाये तथा अनुरोध करे कि दिल्ली मे निर्माणाधीन छात्रावास के लिये अपना सहयोग ,संस्था के नाम चैक एवं On line Transfer द्वारा कराने की कृपा करे ।
आज की मिटिंग मे कोटा से चलकर आये हुये श्री आर डी मीना जी R A S Retd तथा चैयर पर्शन ,जय मिनेष विश्व विध्यालय कोटा तथा डॉ धन्ना लाल जी (कपिल मीना जी I A S 2010 सिक्कम काडर के पिताजी )ने भी भाग लिया एवं निर्माणाधीन छात्रावास की प्रसंशा की ।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर