Explore

Search

October 15, 2025 10:19 am

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख का इमोशनल ड्रामा समझिए……’काम खूनियों वाले और दिखावा गाज़ा जैसा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए हमले ने पाकिस्तान को गहरे जख्म दिए हैं. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लांच कर पाकिस्तान के 100 आतंकियों को मार गिराया है. साथ ही 9 आतंकियों के ठिकानों को भी तबाह कर दिए हैं. जिसके बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में आंसू बाह रहा है और कह रहा है भारत ने हमारे नागरिकों को मारा है.

पाकिस्तान सोशल मीडिया हैंडलों से ऐसी तबाही की तस्वीरे शेयर की जा रही हैं, जो गाजा जैसी लग रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर बताया गया है कि भारत मासूम नागरिकों को बच्चों को निशाना बना रहा है और भारत की तुलना इजराइल से की जा रही है.

वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख भी यही नाटक करने में लगे हैं. भारत की एयर स्ट्राइक के बाद वह एक जनाजे में पहुंचे, सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है, ये जनाजा भारतीय एयर स्ट्राइक में मारे गए लोगों का हैं. जनाजे की तस्वीरों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख भावुक होते दिख रहे हैं.

हर बीमारी पर पड़ेगा भारी: इम्यूनिटी हो कम, स्ट्रेस करे परेशान, वजन हो ज्यादा तो डाइट में शामिल करें यह पावरफुल नीला फल……

जनाजे में रोए सेना प्रमुख

पाकिस्तान की एक यूजर शमा जुनेजो की ओर से शेयर की गई तस्वीर में सेना प्रमुख भावुक नजर आ रहे हैं और एयर स्ट्राइक में मरने वाले के परिवारों से मिल रहे हैं. तस्वीरे शेयर करे हुए शमा ने लिखा, “ये सशक्त… बहुत सशक्त तस्वीर है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख एक शहीद का जनाज़ा में हैं. जनता का जनरल असीम मुनीर पर पूरा भरोसा दिखाना और उनका युवा शहीद के भाई को गले लगाना एक साफ संदेश है. पाकिस्तान बदला लेगा और आत्मरक्षा के अपने कानूनी अधिकार का इस्तेमाल करेगा.”

गाजा में मासूमों की जा रही जानें

इस पोस्ट आखिर में शमा ने लिखा ‘हम कभी नहीं भूलेंगे!.’ जिससे उन्होंने ये साबित करने के कोशिश की हैं कि हम मासूमों के खून को नहीं भूलेंगे और भारत ने आतंकियों को नहीं मासूमों को मारा है. गाजा में इजराइल पिछले 10 महीनों से नागरिकों पर बमबारी कर रहा है. जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चें हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर