Explore

Search

October 29, 2025 12:09 am

अलीगढ़ में सांप्रदायिक तनाव: बुलाकगढ़ी-भगवानपुर मंदिरों पर ‘आई लव मोहम्मद’ नारे, पुलिस तैनात, 8 नामजद फरार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

थाना क्षेत्र के गांव बुलाकगढ़ी और भगवानपुर में शनिवार को दोनों गांवों के पांच मंदिरों की दीवारों पर लिखे नारों से भड़के तनाव के बाद दूसरे दिन भी माहौल पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका। रविवार को दिनभर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गांव में डटे रहे। दोनों गांवों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स व पीएसी बल की तैनाती रही। ग्रामीणों में अब भी दहशत का माहौल है। हालांकि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बताते चलें कि शनिवार रात को दोनों गांवों के पांच मंदिरों की दीवारों पर अराजक तत्वों ने “आई लव मोहम्मद” लिख दिया था, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया था।

घटना की सूचना मिलते ही हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा गया था, सूचना पर एसएसपी सीओ गभाना सहित लोधा, रोरावर, सिविल लाइन, गांधीपार्क थानों की फोर्स के साथ पीएसी बल पहुंच गया था। करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लोधा थाने का घेराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने एक मौलवी सहित आठ नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने पर लोग शांत हो सके। रविवार को सुबह से ही पुलिस के अधिकारी दोनों गांवों में गश्त करते रहे। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। गांव के प्रमुख स्थलों पर पुलिस पिकेटें लगाई गईं हैं। पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं किया गया है। कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाशी के लिए दबिश दी जा रही हैं, गांव में पूर्ण रूप से शांति बनी हुई है, एहतियात बरतने के लिए फोर्स तैनात है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर