थाना क्षेत्र के गांव बुलाकगढ़ी और भगवानपुर में शनिवार को दोनों गांवों के पांच मंदिरों की दीवारों पर लिखे नारों से भड़के तनाव के बाद दूसरे दिन भी माहौल पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका। रविवार को दिनभर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गांव में डटे रहे। दोनों गांवों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स व पीएसी बल की तैनाती रही। ग्रामीणों में अब भी दहशत का माहौल है। हालांकि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बताते चलें कि शनिवार रात को दोनों गांवों के पांच मंदिरों की दीवारों पर अराजक तत्वों ने “आई लव मोहम्मद” लिख दिया था, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया था।
घटना की सूचना मिलते ही हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा गया था, सूचना पर एसएसपी सीओ गभाना सहित लोधा, रोरावर, सिविल लाइन, गांधीपार्क थानों की फोर्स के साथ पीएसी बल पहुंच गया था। करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लोधा थाने का घेराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने एक मौलवी सहित आठ नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने पर लोग शांत हो सके। रविवार को सुबह से ही पुलिस के अधिकारी दोनों गांवों में गश्त करते रहे। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। गांव के प्रमुख स्थलों पर पुलिस पिकेटें लगाई गईं हैं। पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं किया गया है। कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाशी के लिए दबिश दी जा रही हैं, गांव में पूर्ण रूप से शांति बनी हुई है, एहतियात बरतने के लिए फोर्स तैनात है।






