Explore

Search

December 26, 2024 3:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उत्तर प्रदेश: मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ………’जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर गहमागहमी शुरु हो गई है। तमाम दलों ने सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में अपनी ताकत झोंक दी है। इस बीच शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीरापुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वो जमकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे। सीएम योगी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर लाए प्रस्ताव के सहारे कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस और सपा के नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए।

सीएम योगी ने कहा कि आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को पुनः लागू करेंगे, इसका मतलब है कि जिस आतंकवाद की जड़ अनुच्छेद 370 है जिसे 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर बोलना चाहिए।

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में मचा घमासान………’Shehzada Dhami ने Shilpa Shirodkar को कह दी ‘गंदी बात’

फिलिस्तीन का किया जिक्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा 370 आतंकवाद की जड़ है जम्मू कश्मीर की संस्थाओं पर इन सबके मुंह क्यों बंद हैं। फिलिस्तीन और पाकिस्तान पर आंसू बहाने वाले अब क्यों चुप हैं। सपा-कांग्रेस झूठ बोलते हैं। यूपी में 20 नवंबर को चुनाव है हमें चूकना नहीं है। अफवाहों से बचकर रहना है और 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों को याद रखना है, जब मुजफ्फरनगर दंगों की आग में झुलस रहा था।

सपा पर साधा निशाना

सीएम योगी ने जनता के बीच से आ रहे एक नारे का जिक्र करते हुए कहा कि 2012-2017 के बीच एक नारा चलता था, ‘जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई।’ सीएम योगी ने कहा कि आज मैं ये कह सकता हूं कि ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’। आपने देखा होगा इनके कारनामों को, अयोध्या में नजारा आपने देखा होगा, कन्नौज में देखा होगा, ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का..इनको लोकलाज नहीं है। सपा के सोशल मीडिया हैंडल देखो देखिए किस तरह की छोटी सोच और घटिया मानसिकता दिखती हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर