Explore

Search

March 11, 2025 3:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

विधान परिषद में फायर हो गए सीएम नीतीश कुमार…….’पहले महिलाएं कहां…तुम लोग कुछ नहीं जानती’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 मार्च, 2025 दिन शुक्रवार को बिहार विधान परिषद में फायर होते नजर आए. नीतीश कुमार ने विपक्षी महिला नेताओं को सीधे निशाने पर ले लिया और जमकर फटकार लगाई. साथ ही तीखी टिप्पणी की. उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की सरकार को कटघरे में खड़ा किया. सीएम ने कहा कि पहले तो महिलाओं को पढ़ाया ही नहीं जाता था, महिलाओं की पढ़ाई को लेकर सारा काम हमारी सरकार में हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं कहां पढ़ती थीं.

दरअसल, बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने लेफ्ट की शशि यादव के सवाल पर खुद बोलने शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि जितना हम कहते है करते है, ई लोग बने है महिला के लिए क्या किया है? नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी को दिखाकर कहा कि इनके हसबैंड जेल गए तो इनको मुख्यमंत्री बना दिया.

Menstrual Cycle: ये कारण हो सकते हैं! क्या आपको पीरियड्स के दौरान थकान और कमजोरी महसूस होती है……

वहीं, सदन में लगातार उर्मिला ठाकुर द्वारा सवाल उठाने पर विधान परिषद के सभापति नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सदन के नेता होते हैं अगर वह कुछ कहते हैं तो उनके बातों को सुनना चाहिए. सदन के नेता जब बोल रहे हैं तब उनके सामने बोलना सदन की मर्यादा का उल्लंघन है. ऐसे मर्यादा पर मैं कार्रवाई करता हूं तो अनुचित कार्रवाई करने का आरोप लगाया जाता है. ऐसे व्यवहार से सदन के सदस्य बचे और नियम का पालन करें.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर