auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 5, 2025 3:21 am

Closing Bell: टैरिफ नुकसान से उबरा भारत का बाजार; मार्केट कैप 412 लाख करोड़ पार……’बुल्स ने दिखाया दम!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दुनिया में सिर्फ भारत का शेयर बाजार ऐसा है, जिसने 2 अप्रैल को Trump Tariff ऐलान से हुए नुकसान की भरपाई कर ली है. मंगलवार को भारतीय बाजार मे लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 412 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है. 2 अप्रैल को भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 41,016,692.21 करोड़ रुपये था. वहीं, 15 अप्रैल को यह 4,12,34,388.05 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस तरह 2 अप्रैल की तुलना में मार्केट कैप 2,17,695.84 करोड़ रुपये ज्यादा हो गया है.

इन 5 जरुरी टिप्स को फॉलो कर लें……’रेस्टोरेंट स्टाइल जैसा ठंडा-ठंडा शरबत आसानी से बनेगा……

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

मंगलवार 15 अप्रैल को सेंसेक्स 76,852.06 अंक पर ओपन हुआ. लास्ट ट्रेडिंग सेशन में पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स 75,157.26 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार में दिनभर बुल्स का एक्शन दिखा. इस दौरान बाजार ने 76,435.07 अंक के इंट्रा डे लो और 76,907.63 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में 2.10% की तेजी के साथ 1577.63 अंक उछलकर सेंसेक्स 76,734.89 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 28 इंडेक्स तेजी में बंद हुए. FMCG सेक्टर के स्टॉक HUL और ITC एक फीसदी से भी कम गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे. जबकि, 6.84 फीसदी तेजी के साथ इंडसइंड बैंक टॉप गेनर स्टॉक रहा.

निफ्टी में भी जोरदार तेजी

NIFTY में भी सेंसेक्स की तरह जोरदार तेजी का रुख रहा. 23,368.35 अंक पर ओपनिंग के बाद निफ्टी में 23,207.00 के इंट्रा डे लो और 23,368.35 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार हुआ. दिन के आखिर में 2.19% की तेजी के साथ 500 अंक के उछाल के साथ 23,328.55 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी में लिस्टेड 50 में से 49 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. वहीं सिर्फ ITC लाल निशान में बंद हुआ.

सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट का प्रर्दशन

बाजार में मंगलवार को चौतरफा खरीदारी हुई. इसकी वजह से ज्यादातर ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स में भी तेजी का रुख रहा. ब्रॉड मार्केट इंडेक्सेज में सिर्फ वोलैटिलिटी ट्रैकर India VIX में आज 19.80 फीसदी की कमी आई. इसके अलावा सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में तेजी का रुख रहा. हीटमैप के हिसाब से देखें, तो 3.24 फीसदी तेजी के साथ निफ्टी माइक्रो कैप 250 टॉप गेनर ब्रॉड मार्केट इंडेक्स रहा. वहीं, सेक्टोरल मार्केट इंडेक्सेज में 5.64 फीसदी तेजी के साथ निफ्टी रियल्टी टॉप गेनर इंडेक्स रहा. इसके अलावा ऑटो, मेटल और फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में भी तेजी का रुख रहा.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login