Explore

Search

March 10, 2025 4:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग का जयपुर में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच समझदारी से निवेश करने के लिए निवेशकों को दी जरूरी जानकारी

जयपुर। चॉइस इंटरनेशनल लिमिटेड की ब्रोकिंग यूनिट चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग ने ज़ी बिज़नेस के साथ साझेदारी में जयपुर में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह कार्यक्रम उनके प्रमुख अभियान “भरोसे की चॉइस” का हिस्सा था। इस अभियान को नवंबर 2024 में शुरू किया गया था। जयपुर में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का यह आयोजन रविवार 9 मार्च को बिड़ला ऑडिटोरियम में हुआ। इस पहल का मुख्य विषय “बाजार में अस्थिरता को कैसे संभालें” था, जिसमें निवेशकों को जोखिम प्रबंधन और अपनी संपत्ति को बढ़ाने संबंधी रणनीतियों की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में उपस्थित निवेशकों को उद्योग विशेषज्ञों के एक पैनल से अपने सवालों के जवाब प्राप्त करने का अवसर मिला। इन विशेषज्ञों ने बाजार के उतार-चढ़ाव को समझने और दीर्घकालिक संपत्ति निर्माण पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस दौरान अनिल सिंघवी, मैनेजिंग एडिटर – ज़ी बिज़नेस, मधुसूदन केला, प्रसिद्ध वित्तीय विशेषज्ञ और उद्योग जगत के अग्रणी, सुनील सिंघानिया, संस्थापक – अबक्कस एसेट मैनेजर प्राइवेट लिमिटेड, और कमल पोद्दार, प्रबंध निदेशक – चॉइस इंटरनेशनल लिमिटेड मौजूद रहे ।

सभी के लिए वित्तीय साक्षरता पर जोर देते हुए, चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग निवेशकों के लिए निर्णय प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शेयर बाजार में निवेश संबंधी जागरूकता बढ़ाना, प्रमुख सवालों का समाधान देना और प्रभावी रणनीतियों को साझा करना था, ताकि निवेशक दीर्घकालिक संपत्ति बना सकें।
194 शाखाओं के साथ, चॉइस इंटरनेशनल स्थानीय विशेषज्ञता और डिजिटल समाधान को मिलाकर निवेश को अधिक सुलभ बनाने के लिए एक अनूठे फिजिटल मॉडल के माध्यम से कार्य कर रहा है। उनका “चॉइस फिनएक्स ऐप” एक वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है, जहां निवेशक आईपीओ, म्यूचुअल फंड और इक्विटी निवेश और इनसे जुड़े अपने पोर्टफोलियो को आसानी से प्रबंधित कर सकते हैं।

चॉइस इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कमल पोद्दार ने कहा, “हमारी प्रमुख पहल का उद्देश्य व्यक्तिगत वित्त को सरल और अधिक सुलभ बनाना है। लगातार बदलते बाजार में, निवेशक अक्सर असमंजस में पड़ जाते हैं और जोखिमों को समझने में संघर्ष करते हैं। इस पहल के माध्यम से, हमने उन्हें प्रभावी टिप्स और रणनीतियां प्रदान कीं, जिससे वे निवेश संबंधी बेहतर निर्णय ले सकें। हमें जयपुर में इस पहल को लाकर खुशी हुई, जो अपनी उद्यमशीलता की भावना के लिए जाना जाता है, और यहाँ के निवेशकों को ‘भरोसे की चॉइस’ बनाने में सहायता प्रदान की।”

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर