Explore

Search
Close this search box.

Search

October 15, 2024 2:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

1 जनवरी से मिलेगा 450 रूपए में गैस सिलेंडर : मुख्यमंत्री

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, 27 दिसम्बरमुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने नये साल की सौगात देते हुए 1 जनवरी, 2024 से प्रदेश की महिलाओं को 450 रूपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सब्सिडी राशि लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी। प्रदेशवासियों ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महिलाओं, युवाओं, किसानों एवं गरीबों के कल्याण की गारंटी पर विश्वास जताया। प्रदेश सरकार संकल्प पत्र में जनता से किए सभी वादे पूरा कर पं. दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की संकल्पना साकार करने हेतु कृतसंकल्पित है। यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है

श्री शर्मा बुधवार को टोंक के लांबा हरिसिंह में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर को संबोधित कर रहे थेउन्होंने कहा कि हम प्रतिबद्धता के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई इस यात्रा को सफल बनाकर आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगेहमारी सरकार राजस्थान को देशभर में अग्रणी राज्य बनाने के निश्चय के साथ कार्य कर रही हैराज्य में हर फैसला प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की उन्नति को केन्द्र में रखकर लिया जा रहा है। प्रदेश सरकार विकसित भारत के सपने को साकार करने में कोई कमी नहीं रखेगी

रसोई खर्च का भार होगा कम, महिलाओं को धुंए से मिलेगी मुक्ति

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 1 जनवरी, 2024 से “रसाई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं चयनित बीपीएल परिवारों को मात्र 450 रूपए में गैस सिलेंडर मिल सकेगा। योजना के तहत सालभर में कुल 12 सिलेंडर लाभार्थी ले सकेंगेइससे प्रदेश की गरीब महिलाओं को रसोई खर्च का भार कम होने से राहत मिलेगी एवं धुएं से भी मुक्ति मिलेगी। इस हेतु लाभार्थी को विकसित भारत यात्रा शिविरों में पंजीयन करवाना होगा

विकसित भारत संकल्प यात्रा में राजस्थान अग्रणी

श्री शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों के द्वारा 39 तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचायी जा रही हैउन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे, यह प्रधानमंत्री मोदीजी की सोच है। शिविरों के माध्यम से 68 हजार से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ किसानों तक पहुंचाकर देशभर में हम पहले स्थान पर हैं। इन शिविरों में लगाए जा रहे स्वास्थ्य कैम्प में करीब 11 लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा 5.76 लाख से ज्यादा लोगों की टीबी जांच के साथ हमारा राज्य देश में दूसरे स्थान पर हैकुल 28 लाख प्रदेशवासियों के इन शिविरों में भाग लेने के साथ हम देशभर में

तीसरे स्थान पर है। उन्होंने आमजन से यात्रा की जानकारी अपने आस-पास के लोगों से साझा कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने का आहवान किया।

महिला सुरक्षा एवं उत्थान हमारी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा एवं उनका आर्थिक उत्थान हमारी प्राथमिकता हैयशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना का शुभारंभ किया है। उनकी सोच से अनेकों महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। प्रदेश में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से माताओं एवं बहनों को अधिक से अधिक लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में कमजोर रही कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद थे। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं को समुचित सुरक्षा उपलब्ध करायी जाएगी एवं अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

450 रूपए में गैस सिलेंडर

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, पेपरलीक पीड़ितों को मिलेगा न्याय

श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्य करेगीउन्होंने कहा कि गत वर्षों में प्रदेश में हर स्तर पर हुए भ्रष्टाचार की जवाबदेही तय होगी। प्रदेश की जनता का पैसा हड़पने वालों को एक-एक पाई का हिसाब देना पड़ेगाउन्होंने कहा कि पेपरलीक कर प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी

इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। इससे पहले उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगे शिविर तथा भारत सरकार की 17 योजनाओं की विभागवार लगी स्टॉल्स का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को 51 लाख रूपए का चैक भेंट कियासाथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत सॉइल हैल्थ कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों से भी संवाद किया।

450 रूपए में गैस सिलेंडर

इस दौरान सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनपुरिया, विधायक श्री कन्हैयालाल चौधरी, श्री रामसहाय वर्मा, पूर्व मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज श्री अभय कुमार, सचिव श्री रवि जैन, जिला कलक्टर श्री ओम प्रकाश बैरवा, पुलिस अधीक्षक श्री राजर्षि राज वर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर