Explore

Search
Close this search box.

Search

September 28, 2024 6:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Business ideas – सास (SaaS) मदद से लाखों रुपए किराया कमाइए; प्रॉपर्टी खरीदे बिना…

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
Low investment high profit best startup small business ideas 

जैसा की शीर्षक से स्पष्ट है। यह एक जीरो इन्वेस्टमेंट हाई प्रॉफिट बिजनेस आइडिया है। आप, कोई भी प्रॉपर्टी खरीदे बिना सास की मदद से हर महीने लाखों रुपए किराया कमा सकते हैं और आपकी कमाई हर महीने बढ़ती भी रहेगी।

Best business opportunity ideas for beginners 

पूरी दुनिया ऑनलाइन हो गई है। हर आदमी के हाथ में एक स्मार्टफोन यानी कंप्यूटर है। अपनी लाइफ को आसान बनाने के लिए लोग बड़े पैमाने पर सॉफ्टवेयर्स का उपयोग कर रहे हैं। यह स्थिति केवल भारत नहीं बल्कि दुनिया भर के प्रत्येक देश में है। अपन को इसी अवसर का फायदा उठाना है। SaaS यानी Software-as-a-Service करना है। उन लोगों को टारगेट करना है जो महंगे सॉफ्टवेयर नहीं खरीद सकते। SaaS के तहत आप उन्हें महंगे सॉफ्टवेयर न्यूनतम किराए पर दे सकते हैं। इसके लिए आपको सॉफ्टवेयर खरीदने की जरूरत नहीं है। आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का कोर्स भी नहीं करना।

डेवलपर्स एक से बढ़कर एक सॉफ्टवेयर बना रहे हैं। वह तकनीकी विशेषज्ञ है और उन्हें सॉफ्टवेयर के माध्यम से लाखों करोड़ों लोगों की समस्याओं का समाधान करने में सफलता का आनंद आता है। आप उनके सॉफ्टवेयर को SaaS मॉडल पर दुनिया भर में लोगों को किराए पर दे सकते हैं। सॉफ्टवेयर प्राप्त करने और दुनिया भर के लोगों में वितरित करना है। डेवलपर्स कहां मिलेंगे और सॉफ्टवेयर को किराए पर लेने वाले कहां मिलेंगे इन दोनों प्रश्नों का जवाब इंटरनेट पर मौजूद है।

ऐसे सैकड़ो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में जहां पर डेवलपर्स अपने सॉफ्टवेयर के लिए आपका इंतजार कर रहे हैं और ग्राहक सॉफ्टवेयर का इंतजार कर रहे हैं ताकि उनकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाए।

Read More :- ‘इन 10 सालों को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाएगा’- बोलीं- इस्तेमाल किया; ‘स्वरा भास्कर’ ने सरकार पर साधा निशाना….

best new unique business ideas for students 

कॉलेज के विद्यार्थी अथवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए SaaS सबसे बढ़िया बिजनेस मॉडल है। आपको ना तो अपने रूम से बाहर निकलना है। ना कोई प्रोडक्ट बनाना है, और सबसे खास बात यह है कि इस बिजनेस में समय की कोई पाबंदी नहीं है। आप पढ़ाई करते हुए यहां तक की ट्रेन में सफर करते हुए, किसी एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार करते हुए यह बिजनेस कर सकते हैं।

business ideas for women

महिलाओं के लिए यह उनकी इनकम और एक्स्ट्रा इनकम का सबसे बढ़िया माध्यम हो सकता है। कंप्यूटर में किसी डिग्री और डिप्लोमा की जरूरत नहीं है। प्रत्येक सॉफ्टवेयर को किराए पर देने के लिए कुछ निर्धारित कमांड का उपयोग किया जाता है। बस एक बार आपको उन्हें सीख लेना है। यदि सॉफ्टवेयर में कोई प्रॉब्लम है तो ग्राहक से उसे प्रॉब्लम को समझ कर डेवलपर को बताना है। प्रॉब्लम सॉल्व करने का काम डेवलपर का है।

business ideas for retired employees 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के लिए, घर बैठे पैसा कमाने का काफी अच्छा माध्यम है। यदि आप कंप्यूटर और लैपटॉप चलाना नहीं भी जानते हैं तब भी सिर्फ तीन दिन की ट्रेनिंग के साथ आप सॉफ्टवेयर को किराए पर देना, पेमेंट प्राप्त करना और कमीशन काट कर डेवलपर को ऑनलाइन पेमेंट करना सब कुछ सीख जाएंगे।

profitable business ideas  

यह दुनिया के सबसे आकर्षक प्रॉफिटेबल बिजनेस में से एक है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से लोगों की प्रॉब्लम सॉल्व होती है और उनका काम आसान हो जाता है। मार्केट में लाखों सॉफ्टवेयर मौजूद है लेकिन फिर भी लेकिन फिर भी इस कैटेगरी के व्यापारियों के बीच में कोई यूनिटी नहीं है। ग्राहकों की प्रॉब्लम और उनकी भुगतान की क्षमता को ध्यान में रखते हुए आप अपने सॉफ्टवेयर के लिए कोई भी किराया निर्धारित कर सकते हैं। डेवलपर की फीस अदा करने के बाद सारा पैसा आपका हो जाता है। आपका प्रॉफिट 50% से लेकर 500% तक हो सकता है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर