Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 8:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Business Idea: हर महीने होगी बंपर कमाई…….’बैंक के साथ शुरू करें बिजनेस…..’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अगर आप घर पर ही कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) के साथ मिलकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेकर आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें हर महीने 60,000-70,000 रुपये महीना कमा सकते हैं। बता दें ATM लगाने वाली कंपनियां अलग होती हैं। कभी भी बैंक अपने ATM अपने आप नहीं लगाता है। बैंक की ओर से कुछ कंपनियों को ATM लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया जाता है। यह कंपनी जगह-जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे ATM की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

भारत में एटीएम (ATM Franchise) लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास ही है। ऐसे में SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको इन कंपनियों के पास अप्लाई करना होगा। इनकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

ATM फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी नियम

ATM लगाने के लिए आपके पास 50-80 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए। अन्य एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए। यह जगह ऐसी जगह में हो, जहां लोगों को आसानी से दिखाई दे। 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो, इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन भी जरूरी है। इस एटीएम की क्षमता हर दिन करीब 300 लेनदेन की होनी चाहिए। एटीएम में कंक्रीट की छत होनी चाहिए। V-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन का सार्टिफिकेट जरूरी है।

Health Tips: खांसी की परेशानी से मिलेगी राहत……..’बारिश के मौसम में हल्दी का इस प्रकार करें सेवन…….’

आधिकारिक वेबसाइट

Tata Indicash – www.indicash.co.in

Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html

India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

1. आईडी प्रूफ – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card

2. एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल

3. बैंक अकाउंट और पासबुक

4. फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर

5. अन्य डॉक्युमेंट्स

6. जीएसटी नंबर

7. फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स

कैसे होती है कमाई?

SBI ATM की फ्रेंचाइजी देने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा इंडिकैश है। ये कंपनी 2 लाख के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर ATM की फ्रेंचाइजी मुहैया कराती है। ये सिक्योरिटी डिपॉडिट रिफंडेबल होता है। इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करना होता है। कुल मिलाकर 5 लाख रुपये का निवेश है। SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने वाले को हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। बता दें कि ग्राहकों की ओर से अकाउंट बैलेंस चेक करना, मिनी-स्टेटमेंट प्राप्त करना आदि नॉन-कैश ट्रांजेक्शन में आते हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर