Explore

Search

February 4, 2025 11:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

Budget 2025: जानें EPFO का क्या है प्लान…..’प्राइवेट नौकरी वालों को बड़ा तोहफा! नए साल में बढ़ सकती है पेंशन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिसंबर का महीना अब जल्द ही खत्म होने वाला है। नया साल दस्तक देने वाला है। इस बीच प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों के लिए साल 2025 खुशियों से भरा हो सकता है। केंद्र सरकार की ओर से उन्हें बजट में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आमतौर पर प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी महंगाई भत्ते जैसी सुविधाओं से दूर रहते हैं। लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि सरकार आने वाले बजट में उनके ईपीएफओ में बेसिक सैलरी बढ़ाने पर निर्णय ले सकती है। इससे प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोतरी हो सकती है।

दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बेसिक सैलरी को मौजूदा 15,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये करने की तैयारी कर रही है। इससे कर्मचारियों की पेंशन और ईपीएफ में योगदान की राशि बढ जाएगी। इससे रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा बढ़ेगी। अगर यह योजना लागू होती है तो इसका सीधा फायदा प्राइवेट कर्मचारियों को मिलेगा।

जानिए फायदे……..’सर्दियों में खजूर खाने का क्या है सही तरीका……

प्राइवेट कर्मचारियों पर क्या होगा असर

बता दें कि साल 2014 से पेंशन का कैलकुलेशन 15,000 रुपये के हिसाब से किया जा रहा है। अब इसे बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। अगर यह बदलाव लागू होता है, तो कर्मचारियों की पेंशन में बहुत बड़ा इजाफा होगा। जिससे उनकी आर्थिक सेहत मजबूत होगी। हालांकि सरकार के इस कदम से मासिक सैलरी में कमी आ सकती है। इसकी वजह ये है कि EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) में अधिक पैसा जाएगा। लेकिन यह उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। उदाहरण के लिए, अगर पेंशन की सीमा ₹15,000 से बढ़ाकर ₹21,000 कर दी जाती है, तो कर्मचारियों को हर महीने ₹2,550 ज्यादा पेंशन का लाभ मिल सकता है।

बजट 2025 में बड़े ऐलान की संभावना

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्रालय और श्रम मंत्रालय इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने की तैयारी में है। यह कब से लागू होगा, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारण कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर