Explore

Search

October 15, 2025 4:17 pm

दहेज में लड़के को मिले करोड़ों……’सवा 2 किलो सोना, लग्जरी गाड़ियां और हाईवे पर जमीन…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दहेज को अभिशाप माना जाता है. इसकी वजह से कई लड़कियों की जिंदगियां शादी के बाद खराब हो जाती हैं. किसी को उसके ससुराल से निकाल दिया जाता है, तो किसी को घर में मार दिया जाता है. सरकार ने दहेज को लेकर कई सख्त कदम उठाए, बावजूद इसके ये कुप्रथा बंद नहीं हुई. सोशल मीडिया पर कई बार दहेज से जुड़े वीडियो वायरल होते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में लड़का अपने ससुराल पक्ष के सामने बैठा हुआ है. उसके हाथों में ढेर सारे सामान रखे हुए हैं. पीछे से दहेज में दी जाने वाली चीजों के बारे में बतलाया जा रहा है, जिसमें सवा दो किलो सोने से लेकर लग्जरी गाड़ी और हाईवे पर जमीन देने की बात भी की जा रही है.

महाराष्‍ट्र और आंधप्रदेश सरकार ने जारी की गाइडलाइन………’कर्नाटक में म‍िला HMPV का पहला मामला, दिल्‍ली, तेलगांना……

हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप देख सकते हैं कि शादी से पहले लड़के का रोका (इंगेजमेंट) हो रहा है. उसके हाथ में कपड़ा, नारियल, सेब और पांच सौ की गड्डी रखी हुई है. पीछे एक शख्स शादी में किए गए वादों के बारे में बतला रहा है. वो शख्स कह रहा है कि लड़के के लिए 650 मीटर का एक प्लॉट, 120 मीटर का हाईवे पर प्लॉट है. लड़के के लिए एक राडो की घड़ी, एक रेंज रोवर गाड़ी, एक टोयोटा की इनोवा है. सवा दो किलो सोना भी लड़के को देने की बात हो रही है. साथ ही 5 किलो चांदी भी दहेज में देने का वादा किया जा रहा है. इसके अलावा 2026 में पूरी हो रही 1 करोड़ की एफडी भी है. साथ में कन्यादान में 51 लाख रुपए भी दिए जाएंगे.

शख्स की बातों को सुनने के बाद लोग बहुत बढ़िया कहते हुए तालियां बजाते हैं. हालांकि, वीडियो को देखने से पता चलता है कि वहां खड़े लोग ताली नहीं बजा रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि यह वीडियो कहीं और का और इसमें आ रही आवाज किसी और शादी की डिमांड से जुड़ी है. ऐसा लगता है कि दो अलग-अलग मामलों को मिला दिया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 4 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 14 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 17 लाख से ज्यादा बार ये शेयर किया गया है. इसके अलावा लगभग 21 हजार कमेंट्स आए हैं. प्रियंका देव तेवतिया ने लिखा है कि लड़का भिखारी है क्या? मौजूद लोग ताली भी बजा रहे हैं. ये दी हुई गाड़ी पर चढ़ कैसे जाते हैं. इतना ही शौक है, तो खुद की कमाई पर पूरी करो.

इसके अलावा वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर नाराजगी जाहिर की है. आराम सिंह ने लिखा है कि ऐसे दहेज प्रथा को बढ़ावा न दें, यह गलत है. दुल्हन ही दहेज है. रिया ने कमेंट में लिखा है कि वो लोग जो लड़के वालों को भिखमंगा कह रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यह दोतरफा मामला है. वाकई हम दहेज को बंद करना चाहते हैं, तो सबसे पहले लड़की वालों को इसे देने से इनकार कर देना चाहिए. लोग जब तक देना बंद नहीं करेंगे, लेने वाले ऐसे ही हिम्मत करेंगे. कोमल चौरसिया ने कमेंट किया कि जब तलाक के वक्त एलिमनी मांगेगी तब रोना मत. अंजलि सिंह ने पूछा है कि आखिर लड़का करता क्या है, जो इतना देहज मिल रहा है? शुवा कुमार दास ने कमेंट कर अपनी बात रखते हुए लिखा है कि अगर एलिमनी महिलाओं के लिए ठीक है, तो दहेज को लड़कों के लिए गलत कैसे ठहराया जा सकता है. वहीं, कई लोगों ने लिखा है कि वीडियो और ऑडियो को मिक्स किया गया है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर