बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों सुर्खियों में चल रहे हैं. वजह है उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’, जो 20 जून को रिलीज हुई है. इस फिल्म को लोगों का इस कदर प्यार मिल रहा है कि सिनेमाघरों में शोज कम पड़ रहे हैं. उसके बाद मुंबई के कई सिनेमाघरों में पोस्ट मिडनाइट शोज ऐड किए गए हैं. यानी अब आधी रात में भी इस फिल्म को देख सकते हैं. रात के 1 बजे और 3 बजे के शोज जोड़ गए हैं.
ये फैसला फिल्म रिलीज के दो दिन बाद लिया गया है. इस फिल्म को लोगों का किस कदर प्यार मिल रहा है, उसका अंदाजा इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही लगाया जा सकता है. सैकनिल्क के अनुसार ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 10.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दूसरे दिन ये कमाई डबल हो गई और 20.2 करोड़ रुपये कमा लिए. यानी दो दिनों में 30.7 करोड़.
यहां खुलेगा पहला स्टोर…….’Dominos और Pizza Hut को टक्कर देने आ रहा है अमेरिका का Little Caesars
इन थिएटर्स में बढ़ाए गए शोज
कमाई के आंकड़ों से जाहिर है कि लोगों के बीच इस फिल्म की अच्छी-खासी डिमांड है. उसी को देखते हुए मिडनाइट शोज ऐड किए हैं. जिन थिएटर्स में शोज बढ़ाए गए हैं उनमें से कुछ के नाम पीवीआर ओबेरॉय मॉल गोरेगांव (1 बजे), पीवीआर लोओर पारेल (1 बजे), पीवीआर संगम अंधेरी (1:05 बजे), मेट्रो आईनॉक्स (1 बजे), पीवीआर ओरियन मॉल पनवेल (1:10 बजे), मैक्सस कांदिवली (3 बजे और 6 बजे), मैक्सस बोरिवली (1:30 बजे, 3 बजे और 6 बजे)
‘सितारे जमीन पर’ साल 2007 में आई आमिर खान की ही फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. आरएस प्रसन्ना ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया. उनके साथ जेनेलिया देशमुख भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये फिल्म आमिर के लिए काफी खास है, क्योंकि इसके जरिए उन्होंने तीन सालों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है.
फ्लॉप हुई थी आमिर की पिछली फिल्म
आमिर इससे पहले साल 2022 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. उसके बाद से वो पर्दे से दूर थे, लेकिन अब वो थिएटर्स में दोबारा से दस्तक दे चुके हैं. माना जा रहा है कि ‘सितारे जमीन पर’ आगे भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने वाली है.
