पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इंस्तांबुल में चल रही वार्ता के बीच भी सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक रविवार को डूरंड लाइन पर पांच पाकिस्तानी सैनिक और 25 आतंकी मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि आतंकी अफघानिस्तान से पाकिस्तान के कुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में घुसने कीकोशिश कर रहे थे।
पाकिस्तानी सेना ने कहा कि इस तरह से सीमा पार से घुसपैठ और हमलों की साजिश से लगता है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार आतंकवाद के प्रति गंभीर नहीं है। अफगानिस्तान की सरकार ने अपनी जमीन का इस्तेमाल दहशतगर्दी के लिए ना होने देने का वादा किया था। हालांकि वह वह अपने वादे पर खरा नहीं उतर रहा है।
बता दें कि कतर की मध्यस्थता के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सीजफायर जरूर हो गया था लेकिन दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि अगर अफगानिस्तान इंस्तांबुल में किसी समझौते तक नहीं पहूंचता है तो पाकिस्तान खुले युद्ध के लिए तैयार है। इसपर तालिबान की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
तालिबान का कहना है कि वह किसी भी तरह के आतंकी संगठन को पनाह नहीं देता है। इसके बाद भी पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की जो कि उसकी संप्रभुता पर हमला था। बता दें कि दोहा में पहले चरण की वार्ता के बाद अब दोनों देशों के प्रतिनिधि इंस्तांबुल में वार्ता कर रहे हैं। पाकिस्तान की दूसरी एयरस्ट्राइक में कई अफगान नागरिकों की जान चली गई थी जिनमें तीन क्रिकेटर भी शामिल थे। दुनियाभर में पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा की गई थी।
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुआलालंपुर में आसियान समिट के दौरान कहा, वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष को बहुत जल्द सुलझा लेंगे। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर को महान व्यक्ति करार दिया। मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन से इतर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालिया तनाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं उन दोनों को जानता हूँ… पाकिस्तान के फील्ड मार्शल और प्रधानमंत्री दोनों ही बहुत महान लोग हैं, और मुझे पता है कि हम इसे जल्द ही पूरा कर लेंगे। यह काम कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है।’






