जयपुर, राष्ट्रीय सामाजिक संगठन यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशनगढ़ रेनवाल के निवासी डॉ तरूण बांकोलिया व महिला अध्यक्ष रक्षिता नेगी के नैतृत्व में गरीब जरूरत मंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए राष्ट्रीय कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया डॉ बांकोलिया ने बताया कि यह आयोजन रविवार को डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी झालाना डूंगरी जयपुर में किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतवीर सिंह अध्यक्ष डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल डॉ तरूण बांकोलिया ने की अतिविशिष्ट अतिथि डॉ चेतराम रायपुरिया दयानंद शक्करवाल व अतिथि ललिता दीपक असवाल अजय डागर रहे सर्वप्रथम संस्था की तरफ से मुख्य अतिथि का दुपट्टा शोल पुष्पगुच्छ व संविधान की उद्देशिका भेंटकर सम्मान किया गया इस राष्ट्रीय कम्बल वितरण के शुभारंभ पश्चात जयपुर में कई स्थानों पर कंबल वितरण किया गया कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष इन्द्रराज मीना सलाहकार संदीप शर्मा उपाध्यक्ष अवधेश कुमार महासचिव देवनारायण खोलिया सुरजभान बुनकर संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार चौधरी प्रदेश सचिव महेन्द्र वर्मा डॉ गोविंद भारती रामलाल दबकिया सुनील कुमार उपाध्यक्ष अनिल अटोलिया व समस्त उपस्थित रहे कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय सामाजिक संगठन यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरूण बांकोलिया ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व धन्यवाद प्रकट किया डॉ.बांकोलिया ने बताया कि इस राष्ट्रीय कम्बल वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात 14 राज्यों में कंबल वितरण का कार्यक्रम होगा|









