Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच ज़बरदस्त झगड़ा देखने को मिला. झगड़े की शुरुआत तब हुई जब अभिषेक ने सोफे पर बैठकर खाना खाने का फैसला किया. अमाल ने उन्हें वहां बैठकर खाना खाने से मना किया और कहा कि वह वहीं सोते हैं. हालांकि, अभिषेक वहीं बैठने पर अड़ा रहा. दोनों एक-दूसरे की बात सुनने से इनकार करते हुए दिखाई दिए. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि अमाल ने अभिषेक को गालियां देनी शुरू कर दीं.
इतना ही नहीं, अभिषेक के साथ बहस के दौरान अमाल ने आगे कहा, “उस दिन इसने मेरे को एलिमिनेट किया मैंने इससे एक भी बार पूछा कि क्यों किया? बार-बार 100 बार पूछना है कि क्यों कर रहे हो तो घर जाओ, चूड़ी पहनो, साड़ी भी ओढ़ लो, बिंदी भी लगा लो.”
एक्सपर्ट की राय……’रोजाना 21 दिनों तक स्प्राउट्स खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे……
यूजर्स ने लगा अमाल को फटकार
हालांकि, अमाल की यह टिप्पणी सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई. एपिसोड ऑन एयर होने के तुरंत बाद, बिग बॉस के कई फैन्स ने अपने-अपने एक्स हैंडल पर अमाल की महिला विरोधी टिप्पणियों के लिए आलोचना की. एक यूज़र ने लिखा, “मैं कभी नहीं समझ पाऊंगा कि कुछ पुरुष दूसरों को महिलाओं जैसा कहकर उनका अपमान क्यों करते हैं. किसी ने 2 बातें पूंछ लीं, तो वो लड़की हो गया? और गलियां दे दो तूम तो बहुत बड़े मर्द?”
एक अन्य ने लिखा, “अभिषेक को ‘लड़की’ कहना और पीठ पीछे साड़ी चूड़ियाँ पहनने की बात कहना न सिर्फ उन पर कमज़ोर प्रहार है, बल्कि महिलाओं का भी अपमान है. साड़ी और चूड़ियां गर्व हैं, कोई चुटकुला नहीं.”
खाने को लेकर पहले भी मचा बवाल
इससे पहले, बिग बॉस 19 के घर में एक और तीखी बहस देखने को मिली थी, जब अभिषेक बजाज और नेहल के बीच खाने से जुड़ी बहस हुई थी. यह सब तब शुरू हुआ जब घर के सदस्य बसीर अली ने अभिषेक को बिना बताए उनकी प्लेट से खाना उठा लिया, जिससे अभिषेक नाराज़ हो गए. जैसे ही अभिषेक ने अपनी नाराजगी जताई, नेहल बातचीत में कूद पड़ीं और उन पर बहुत ज़्यादा खाना खाने का आरोप लगाया.
