Explore

Search

January 15, 2025 9:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

Bigg Boss 18: इस यूट्यूबर को मिला सलमान के शो का ऑफर……..’सीजन का सबसे महंगा कंटेस्टेंट!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bigg Boss 18 Contestants: बिग बॉस 18 की कन्फर्म कंटेस्टेंट लिस्ट को लेकर हर कोई एक्साइटेड है। आधिकारिक तौर पर नामों की घोषणा में अभी वक्त है, लेकिन इस बीच उन खिलाड़ियों के नाम सामने आने लगे हैं जिन्हें अप्रोच किया जा रहा है और जो इस शो में आने का न्यौता अस्वीकार कर दे रहे हैं। इसी क्रम में अब एक स्टार यूट्यूबर का नाम सामने आया है जो सलमान खान होस्टेड इस रियलिटी टीवी शो में तीन महीने के लिए अंदर बंद हो सकते हैं। बिग बॉस से जुड़ी खबरें जारी करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस ताजा खबर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके इस बारे में बताया है।

बिग बॉस 18 में नजर आएंगे ये स्टार यूट्यूबर

पोस्ट के मुताबिक मेकर्स ने स्टार यूट्यूबर मिथिलेश पटनाकर उर्फ मिथपट को अप्रोच किया है। टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में जाने को लेकर पोस्ट में दावा किया गया है कि अगर मिथिलेश शो में आने के लिए हामी भरते हैं तो वह इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट होंगे। बता दें मिथिलेश के सिर्फ यूट्यूब पर ही 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनसे पहले अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, अरमान मलिक और लव कटारिया जैसे यूट्यूबर बिग बॉस 15 का हिस्सा बन चुके हैं।

Mango Eating Tips: एक्सपर्टस से जानें क्यों है जरूरी……’गर्मियों में आम खाने से पहले जरूर करें ये 1 काम, दोगुने स्वाद के साथ सेहत को भी मिलेगा फायदा…….’

अभी तक किस-किसको मिल चुका है ऑफर?

कमेंट सेक्शन में फैंस मिथिलेश को शो में लाने की बात सुनकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी मेकर्स ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि अभी तक आकृति नेगी, जसवंत बोपन्ना, दिगविजय राठी, सीवेट तोमर, शाइनी आहूजा और ईशा कोपिकर जैसे सेलेब्रिटीज को शो के लिए अप्रोच किया जा चुका है। कई एक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया लेकिन उन्होंने यह ऑफर रिजेक्ट कर दिया। किसी ने शो के फॉरमैट तो किसी ने उनके स्वभाव को शो में नहीं जाने की वजह बताया।

अगले सीजन में भी अनिल कपूर ही होंगे होस्ट?

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल रही हैं। सना मकबूल की तुलना में रणवीर शौरी, लव कटारिया, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी के नाम पर दावेदारी ज्यादा थी। अरमान मलिक और कृतिका के नाम को लेकर भी अच्छा खासा बज था, लेकिन फिनाले तक आते-आते बाजी पलट गई। मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन को अनिल कपूर ने होस्ट किया था, जहां कुछ लोगों ने उन्हें सलमान से कंपेयर किया वहीं कई को यह सीजन खूब भाया। अब देखना यह होगा कि क्या बिग बॉस ओटीटी का अगला सीजन भी अनिल कपूर ही होस्ट करते हैं या नहीं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर