‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के खत्म होने के बाद से ही लोग ‘बिग बॉस 18’ के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दोबारा रिएलिटी शो होस्ट करते देखना चाहते हैं। हालांकि, एक तरफ, कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि तबीयत की वजह से सलमान खान ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट नहीं करेंगे। वहीं दूसरी तरफ, सूत्र ने शो के प्रोमो और होस्ट से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है।
Bike Rent Business: हर महीने हो रही इतनी मोटी कमाई…….’राजस्थान में खूब फल-फूल रहा ये बिज़नेस…..
शूट होगा शो का प्रोमो
शो से जुड़े सूत्र ने ईटाइम्स को बताया है कि सलमान खान के ‘बिग बॉस’ के आगामी सीजन को होस्ट न करने की अटकलें और रिपोर्ट्स निराधार और असत्य हैं। सलमान खान कहीं नहीं जा रहे हैं, वह अभी भी शो का हिस्सा हैं। इतना ही नहीं, वह बहुत जल्द शो का पहला प्रोमो भी शूट करने वाले हैं।
क्यों खराब है सलमान खान की तबीयत?
हाल ही में, सलमान खान को पसलियों में चोट आई थी जिसकी वजह से उन्हें उठने बैठने में तकलीफ हो रही है। हालांकि, चोट लगने के बावजूद सलमान अपनी वर्क कमिटमेंट पूरी कर रहे हैं।
संभावित कंटेस्टेंट्स
अब अगर शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अनिता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, कनिका मान, शहीर शेख, समीरा रेड्डी, सुनील कुमार, दीपिका आर्या, सोमी अली, अंजलि आनंद, अर्जुन बिजलानी, शोएब इब्राहिम, मानसी श्रीवास्तव, धीरज धूपर जैसे स्टार्स को ‘बिग बॉस’ के मेकर्स ने अप्रोच किया है। हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है।