Explore

Search

January 2, 2025 11:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

Bigg Boss 18: देखें रैंकिंग लिस्ट में कौन किस नंबर पर…….’ईशा सिंह इस तरह होंगी बेघर!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bigg Boss 18 Latest Ranking List: बिग बॉस 18 का फिनाले नजदीक है, और अब घर में सभी कंटेस्टेंट अपना असली खेल खेल रहे हैं। बीते दिन सारा अरफीन खान का सफर घर से खत्म हो गया है। वहीं अब 12वें हफ्ते की लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट भी सामने आ गई है। इस लिस्ट में सभी टॉप 10 के नाम हैं लेकिन शॉकिंग है उनकी रैंकिंग, जिस आधार पर उन्हें रैंक किया गया है। रैंकिंग लिस्ट को देखकर तो लग रहा है कि इस बार सारा अरफीन के बाद इविक्शन की तलवार ईशा सिंह के सिर पर लटक रही है। वहीं शिल्पा शिरोडकर को सेव कर लिया है, जो नॉमिनेट कंटेस्टेंट की लिस्ट से बाहर आ गई हैं। आइए आप भी देख लीजिए लेटेस्ट लिस्ट में कौन हैं टॉप पर और कौन हैं बॉटम में।

Orange Peel For Skin: संतरे के छिलके डबल हो जाएगा त्वचा का निखार!

टॉप पर पहुंचा जनता का लाडला

कलर्स के लाडले विवियन को पछाड़ जनता का लाडला करणवीर मेहरा नंबर वन के पायदान पर आ गया है। जी हां, इन दिनों हर किसी की जुबान पर अगर किसी का नाम है तो वो हैं करणवीर। चाहे उनके मुद्दे हों या फिर चुम के साथ उनका रिलेशन सभी लोगों को काफी एंटरटेन कर रहे हैं। ऐसे में कहीं न कहीं अपने गेम से करणवीर मेहरा गेम में आगे निकलते जा रहे हैं।

सारा के बाद ईशा पर लटकी इविक्शन की तलवार

बीते दिन के वीकेंड का वार में एक तरफ सलमान खान के बर्थडे का जश्न मनाया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ सारा अरफीन खान घर से बेघर हो गईं। उन्होंने इस बात पर अफसोस भी जताया और कहा कि यहां तक आने के बाद बाहर होने बहुत ही दुखदायी है। अब सारा का चेप्टर तो क्लोज हो ही गया है, लेकिन ईशा सिंह पर इविक्शन की तलवार लटकती नजर आ रही है। जी हां, रैंकिंग लिस्ट में ईशा लिस्ट में सबसे नीचे हैं।

कौन बॉटम 2 में

अब ये तो पता चल ही गया है कि ईशा सिंह रैंकिंग लिस्ट में सबसे नीचे हैं और करणवीर मेहरा सबसे ऊपर। वहीं कशिश कपूर पर भी बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। जी हां वो लिस्ट में बॉटम 2 पर हैं, तो हो सकता है कि सारा के साथ गद्दारी करने की उन्हें सजा मिलेगी और घर का सफर खत्म हो जाएगा।

 

चाहत ने किया हैरान

बिग बॉस में चाहत पांडेय एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो घर में डे वन से ही खबरों में रही हैं। शुरुआत में कहा जा रहा था कि वो ज्यादा दिन घर में नहीं रहने वालीं। लेकिन देखिए वो टॉप 10 में पहुंच गई हैं, हालांकि उनके लिए बार-बार नॉमिनेट होना एक आम बात हो गई है। रैंकिंग लिस्ट में भी चाहत करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को टक्कर दे रही हैं और तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर