Explore

Search

December 29, 2024 4:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Bigg Boss 18: Salman Khan ने लिया नाम तो दंग रह गए घरवाले…….’Eisha Singh का बाहर बॉयफ्रेंड कौन…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bigg Boss 18 Eisha Singh Boyfriend: बिग बॉस 18 तेजी से अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो में अभी 11 कंटेस्टेंट्स हैं, जिनमें से सारा अरफीन खान का सफर वीकेंड का वार में खत्म हो जाएगा। इस बार वीकेंड का वार काफी खास होने वाला है। सलमान खान ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के लव एंगल पर बात करते हुए दिखाई देंगे। यही नहीं वह अविनाश के सामने ईशा के बॉयफ्रेंड को लेकर बड़ा हिंट देते हुए भी दिखाई देंगे। इस बात का हिंट प्रोमो में मिल चुका है, जिसे मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं ईशा सिंह का बॉयफ्रेंड?

Vitamin Deficiency: जानें उपाय! शरीर में विटामिन बी12 और डी की कमी से होती हैं गंभीर बीमारियां……..

अविनाश के साथ दिख रहा एंगल

बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती शुरुआत से देखने को मिली है। एलिस कौशिक के एविक्शन के बाद अविनाश ने ईशा से अपने दिल की फीलिंग्स बयां की थीं। यह अलग बात है कि ईशा के मना करने के बाद दोनों ही खुद को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं। हालांकि फैंस से यह भी नहीं छुपा हुआ है कि अविनाश के दिल में ईशा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है।

सलमान खान ने दिया बड़ा हिंट

फैन पेज की तरफ से अपकमिंग वीकेंड का वार का प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में सलमान खान ईशा के रिलेशनशिप को लेकर उनसे सवाल करते दिख रहे हैं। सलमान कहते हैं, ‘ईशा आपने शिल्पा से कहा था कि आपका बाहर बॉयफ्रेंड है?’ इस पर ईशा मना कर देती हैं। सलमान कहते हैं, ‘बॉयफ्रेंड नहीं तो क्लोज फ्रेंड होगा।’

किसे डेट कर रही हैं ईशा

सलमान आगे कहते हैं, ‘शायद मैं उन्हें जानता हूं। नेचर के बहुत शांत होंगे, बड़े ही शालीन होंगे।’ ये सुनते ही ईशा शर्माने लगती हैं। फिर सलमान उनसे पूछते हैं कि बिग बॉस 18 में आने से पहले आपने आखिरी फोन किसे किया था? इस सवाल पर ईशा फिर शर्माने लगती हैं और सलमान भी हंसने लगते हैं। बाकी सभी घरवाले दंग रह जाते हैं।

प्रोमो में सलमान खान का रिएक्शन देखकर साफ है कि वह ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड पर हिंट दे रहे हैं जिसे एक्ट्रेस ने घरवालों से स्पेशियली अविनाश मिश्रा से छिपाकर रखा है। वहीं शालीन का नाम सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कोई और नहीं बल्कि एक्टर शालीन भनोट हैं, जिनके साथ ईशा के डेटिंग की खबरें कई बार आ चुकी हैं।

इस शो में साथ आए थे नजर

गौरतलब है कि शालीन भनोट और ईशा सिंह की उम्र में 15 साल का फासला है। दोनों ने टीवी शो ‘बेकाबू’ में काम किया था। दोनों के बीच डेटिंग को लेकर खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने क्लियर किया था कि वह और शालीन सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हालांकि अब सलमान खान ने इशारों ही इशारों में शालीन का नाम लेकर इन अफवाहों को फिर हवा दे दी है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर