Explore

Search

November 26, 2025 12:24 am

जयपुर सेंट्रल जेल में फिर बड़ी चूक: कैदियों के पास मिला वाई-फाई डोंगल!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर : राजधानी जयपुर की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था में चूक एक बार फिर उजागर हुई है. सेंट्रल जेल में अब एक वाई-फाई डोंगल मिलने का मामला सामने आया है. जबकि इससे पहले कई बार की-पेड मोबाइल मिलने के मामले सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों में जेल में एंड्रॉयड मिलने का भी मामला सामने आया था. ऐसे में एक बार फिर जेल की कड़ी सुरक्षा में चूक सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर जयपुर के लालकोठी थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसमें जांच की जा रही है. लालकोठी थानाधिकारी प्रकाशराम ने बताया, जेल प्रहरी राजेश सिंह तंवर की रिपोर्ट पर प्रिजनर्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी जांच हेड कांस्टेबल जुगल किशोर को सौंपी गई है.

अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज : उन्होंने बताया, जेल प्रहरी राजेश सिंह तंवर ने थाने में एक रिपोर्ट दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को जेल की बिजली कोठरी के स्टोर रूम में आकस्मिक तलाशी ली गई. इस दौरान स्टोर रूम में एक लावारिस वाई-फाई डोंगल मिला. जिसे जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

तीन महीने में मिले 50 से ज्यादा मोबाइल : सेंट्रल जेल में इस साल अगस्त से सितंबर के बीच मोबाइल मिलने के 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इन सभी मामलों में थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. कभी बंदियों के पास तो कभी लावारिस हालत में मोबाइल मिलने के मामले सामने आए हैं. इस तरह की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी के बाद पिछले दिनों गांधीनगर एसीपी की अगुवाई में एक एसआईटी का भी गठन किया गया था. फिलहाल, जेल में मोबाइल और सिम पहुंचाने वाले नेटवर्क के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर