‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का फिनाले नजदीक आ रहा है. शो खत्म होने में अब बस ढेढ़ हफ्ता ही बचा है. ऐसे में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए हर कंटेस्टेंट ने अपनी कमर कस ली है. जैसे-जैसे शो का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही बिग बॉस के घर का पारा चढ़ते जा रहा है. मंगलवार के एपिसोड में रणवीर शौरी को ‘कैप्टन ऑफ द हाउस’ चुना गया. अदनान और सना के बेघर होने के बाद अब शो में एक बार फिर से नॉमिनेशन की बारी है.
कैप्टन रणवीर ने अपने स्पेशल पॉवर से अरमान मलिक को बचा लिया और घर के 3 सदस्यों को नॉमिनेट भी कर दिया. मालूम हो, विशाल को थप्पड़ जड़ने की सजा देते हुए ‘बिग बॉस’ ने अरमान मलिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया था, लेकिन अब उनके दोस्त रणवीर ने उन्हें बचा लिया है.
रणवीर शौरी ने इन 3 सदस्यों को किया नॉमिनेट
‘कैप्टन ऑफ द हाउस’ रणवीर शौरी ने घर से बेघर होने के लिए लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी को नॉमिनेट किया है. देखा जाए तो विशाल और लवकेश के नाम चौंकाने वालें नहीं है क्योंकि रणवीर पहले से इनको नापंसद करते नजर आए हैं. विशाल से तो उनकी जरा भी नहीं बनती बल्कि शिवानी कुमारी का नाम चौंकाने वाला है. उम्मीद ये थी कि वे सना मकबूल को नॉमिनेट करेंगे. वैसे, देखा जाए तो इस समय सना मकबूल और रणवीर गेम में ‘बाहरवाले’ बने हुए है और नियम के मुताबिक इनमें से कोई एविक्ट नहीं हो सकता है.
राशन टास्ट में घर वालों के बीच मचा घमासान
आज के एपिसोड का प्रोमो जारी हो चुका है, आज के एपिसोड में घर में राशन के लिए जबरदस्त टास्क होगा. रणवीर शौरी संचालक की भूमिका निभाएंगे. राशन के लिए घर में दो ग्रुप भी बनाए जाएंगे, जहां वे एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे. कुछ सेकेंड के इस प्रोमो में रणवीर सना मकबूल, नेजी, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी को बाकी के तीन सदस्यों अरमान मलिक, कृतिका मलिक और सई केतन राव पर इल्जाम लगाने को कहते है जिससे घर में घमासान मच जाता है.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शो के फिनाले के इतने करीब पहुंच कर कौन-कौन घर से बाहर होता है. इसके साथ ही दर्शकों को शो के विजेता का नाम जानने का भी बेसब्री से इंतजार है. आज के एपिसोड में घर से बेघर होने वाले सदस्य के नाम का खुलासा हो जाएगा.






